Pune Crime News | शिक्षकों का वेतन काटकर ली जा रही थी 10 फीसदी रकम ; स्व. अंबरचंदजी मुनोत शिक्षा संस्था चालकों पर केस दर्ज
पुणे : Pune Crime News | सरकारी अनुदान के लिए फाइल शिक्षा विभाग में भिजवाना हो तो 5 हजार रुपए लेकर आगे रिटायर होने तक हर महीने के वेतन का 10 फीसदी रकम संस्था को देनी होगी. इस तरह की मांग कर पिछले साल भर से शिक्षकों से हर महीने 25 हजार रुपए लेने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Pune Crime News)
इसे लेकर एक 35 वर्षीय शिक्षक ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने कात्रज कोंढवा रोड के स्व. अंबरचंदजी मुनोत शिक्षा संस्था, अशोकलाल अंबदचंद मुनोत, निखिल अशोकलाल मुनोत, उल्का शशिकांत नवगिरे, सुरेखा महादेव सुतार, हर्षदा अशोकलाल मुनोत के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 8 मार्च 2023 से अब तक हो रही थी. इनमें से अशोकलाल मुनोत, निखिल मुनोत और सुरेखा सुतार पर इससे पूर्व भी एट्रोसिटी का केस दर्ज हो चुका है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उनके साथ के शिक्षक व शिक्षकेत्तर र्मचारी को आरोपियों ने बुलाकर कहा कि सरकारी अनुदान की फाइल शिक्षा विभाग में भिजवानी हो तो प्रत्येक को 5 हजार रुपए देने होंगे व इसके बाद रिटायर होने तक हर महीने वेतन का 10 फीसदी रकम इस संस्था को देना होगा. शिकायतकर्ता व उनके सहकर्मियों में से प्रत्येक ने 5 हजार रुपए कैश के तौर पर व ऑनलाइन सहित कुल हर महीने 25 रुपए देना स्वीकार किया.
साथ ही हर महीने वेतन का 10 फीसदी रकम समय समय पर मांगी गई. शिक्षकों ने यह देने से इंकार कर दिया तो उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर सभी को आर्थिक व मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक शेंडे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना
Murlidhar Mohol | रेल्वे के पुणे विभाग के कार्यों का जल्द रास्ता होगा साफ!
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच विस्तृत चर्चा
Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत;
लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज
Lonavala Pune Crime News | मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया;
सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के अशोक खिवंसरा के खिलाफ लोनावला में केस दर्ज