Pune Crime News | शातिर मोबाइल लुटेरों से 12 मोबाइल जब्त; खडक पुलिस की कार्रवाई

पुणे : Pune Crime News | सड़क से जाने वाले लोगों के हाथों से जबरन मोबाइल छीनने वाले गिरोह को खडक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में मोबाइल छीनने के १२ मामलों का खुलासा हुआ है. (Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DByZWNcTt2B/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में पुलिस ने गोविंद सुभाष सूर्यवंशी (उम्र १८, नि. ईमाननगर, कोंढवा), अजय माणिक रसाल (उम्र २५, नि. आंबेडकरनगर, कोंढवा) और राहुल महादेव गेजगे (उम्र १८, नि. पाटिल बस्ती, येवलेवाडी, कोंढवा) को गिरफ्तार किया है.
पुणे शहर में मोबाइल छीनने के मामले बढ़ गए है. इस मामले में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अपराध के खुलासे का आदेश दिया था. खडक पुलिस स्टेशन में जांच टीम के अधिकारी व कर्मचारी पेट्रोलिंग कर रहे थे. पुलिस कांस्टबल भोसले व खराडे को मुखबिरों से जानकारी मिली कि मोबाइल छीनने वाले साठे कॉलोनी के पास सुशील लॉज में रुके है. इस जानकारी की पुष्टि करने के लिए तुरंत पुलिस टीम रवाना की गई.
वहां से तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उनके पास के मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर वे इधर उधर की बात बताने लगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें स्टेशन में लाकर अपने तरीके से पूछताछ की. इस पर आरोपियों ने २ महीने से खडक पुलिस स्टेशन की सीमा में विभिन्न जगहों से मोबाइल छीनने की बात कबुल की. पुलिस ने उनके पास से १ लाख ६४ हजार रुपए का १२ मोबाइल जब्त किया है. उन पर खडक पुलिस स्टेशन में ९ मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त नूतन पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शशिकांत चव्हाण, क्राइम निरीक्षक राहुल गौड, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल सुरवसे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रल्हाद डोंगले, पुलिस कांस्टेबल हर्षल दुडम, किरण ठवरे, प्रमोद भोसले, शेखर खराडे, अक्षय कुमार वाबले, कृष्णा गायकवाड, लखन ढावरे, इरफान नदाफ, मयुर काले, संतोष बारगजे, उमेश मठपति, विश्वजीत गोरे, शोएब शेख कविता जाधव की टीम ने की.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw