Pune Crime News | फर्ग्युसन रोड पर बांग्लादेशियों के कपड़ों के स्टॉल पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हिंदू सकल समाज के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज (Videos)

0
FIR On Hindu Sakal Samaj Workers

पुणे : Pune Crime News | फर्ग्युसन रोड में बांग्लादेशियों द्वारा लगाए जाने वाले कपड़ों के स्टॉल पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग के लिए शनिवार की देर रात आंदोलन करने वाले हिंदू सकल समाज के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/reel/C-kc1VRyAYg/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसे लेकर पुलिस नाइक अनुराधा मुलीक ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार उज्वला जितेंद्र गौड, शरयु परब, हेमंत दत्ता गायकवाड, मुन्ना विठ्ठल गवली व अन्य 15 से 20 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना फर्ग्युसन रोड के वाडेश्वर होटल के पास शनिवार की रात साढ़े 11 बजे हुई.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फर्ग्युसन कॉलेज रोड के वाडेश्वर होटल से रुपाली होटल के बीच गली में कपड़े स्टॉल लगाए गए है. बांग्लादेशियों की तरफ से ये कपड़ों के स्टॉल लगाए गए है. उनके बीच हमेशा विवाद, झगड़े होते है. ऐसा कहा जाता है कि हिंदू युवतियों को वे झांसा देकर अपने जाल मे फंसाते है.

इसके खिलाफ इससे पूर्व भी आंदोलन किया गया था. हिंदू सकल समाज के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की देर रात यहां एकत्र हुए. उन्होंने इन बांग्लादेशी कपड़ों के स्टॉल पर कार्रवाई करने की मांग कर सड़क पर ठिय्या आंदोलन किया. इसकी वजह से फर्ग्युसन रोड की ट्रैफिक बंद होने से भारी ट्रैफिक जाम लग गया था. पुलिस ने इस सभी को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया था. पुलिस उपनिरीक्षक शेलके मामले की जांच कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed