Pune Crime News | मस्तिष्क में रक्तस्त्राव की वजह से पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत

0
Parvati Police Station

पुणे : Pune Crime News | चोरी के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कस्टडी में रहने के दौरान मस्तिष्क में रक्तस्त्राव होने से ससून हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई है. मृतक का नाम सचिन अशोक गायकवाड (उम्र 47, नि. मुंढवा) है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C-kWlAXs2M7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसे लेकर पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि, पर्वती पुलिस की पुलिस ने सचिन अशोक गायकवाड और मनोहर रमेश माने (उम्र 36, नि. मुंढवा) को चोरी के अपराध में 7 अगस्त की रात 9 बजे गिरफ्तार किया गया था. मेडिकल जांच के बाद उसे विश्रामबाग पुलिस कस्टडी में रखा गया था.. दूसरे दिन उसे कोर्ट मे पेश् करने पर कोर्ट ने उसे 10 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. दोनों को विश्रामबाग पुलिस कस्टडी मे रखा गया.

वहां 9 अगस्त की सुबह 6 बजे सचिन गायकवाड को चक्कर आने जैसा महसूस होने लगा. इसलिए एंबुलेंस से उसे तुरंत ससून हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां आईसीयू में भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया गया. मस्तिष्क से रक्तस्राव होने की वजह से उसे यह परेशानी होने की बात सामने आने क बाद उसका साढ़े 12 बजे ऑपरेशन किया गया. उसे यह परेशानी पहले से थी. उसके परिजनों को इसकी जानकारी थी.

पुलिस कस्टडी की अवधि समाप्त होने पर उसकी न्यायिक हिरासत मंजूर हुई. ससून हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार की शाम साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई. आरोपी की कस्टडी के दौरान मौत होने की वजह से इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed