Pune Crime News | बेंगलुरू से सीधे पुणे आई बंग्लादेशी महिला पुलिस हिरासत में; भारत में ही बनाए गए फर्जी कागजात
पुणे : Pune Crime News | बेंगलुरु से ट्रेन से सीधे पुणे आई बंग्लादेशी महिला को पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला का नाम मुसलामिया अब्दुल अजिज प्यादा (उम्र २७, नि. पश्चिम कोलागासिया, थाना आमतुली, जि. बोरगुना, बुलिशाखाली, बंग्लादेश) है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस कांस्टेबल भाग्यश्री सागर ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुसलामिया बंग्लादेश की नागरिक है. उसने ८वीं तक पढ़ाई की है. वह मंगलवार को बेंगलुरू से ट्रेन से पुणे आई थी. इसके बाद वह रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ६ के बाहर स्थित रिक्शा स्टैंड के पास घूम रही थी. उसे बंग्ला भाषा के अलावा कोई भाषा नहीं आती है. रिक्शा स्टैंड के पास काफी देर से रुके होने की जानकारी बंडगार्डन पुलिस को मिली.
दामिनी पथक की महिला तुरंत वहां पहुंची. उन्होंने मुसलामिया से पूछताछ की. उसे बंडगार्डन पुलिस स्टेशन लाया गया. अधिक पूछताछ में उसने बताया कि वह बंग्लादेश से कोलकत्ता पहुंची थी. वहां उसे फर्जी कागजात तैयार करके दिया गया. वहां से वह विमान से बेंगलुरू आई. लेकिन वहां काफी दिनों तक उसे काम नहीं मिला. उसे लगा कि पुणे में काम मिलेगा इसलिए पुणे आ गई.
भारत में प्रवेश करने संबंधी किसी तरह का वैध कागजात नहीं होने और भारत बंग्लादेश सीमा पर स्थानीय अधिकारियों की परमिशन के बिना बंग्लादेश से भारत के सरहद में प्रवेश करने की वजह से उसके बंग्लादेश की घुषपैठ नागरिक होना सुनिश्चित होने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक मुजावर मामले की जांच कर रहे है.