Pune Crime News | चार करोड़ का कर्ज दिलाने का झांसा देकर बिजनेसमैन से ठगी
पुणे : Pune Crime News | बिजनेस के लिए चार करोड़ रुपए कर्ज दिलाने का झांसा देकर एक से सात लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में समर्थ पुलिस ने केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DDE-O8bssEP/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस मामले में पुलिस ने तन्मय रमेश जाधव (नि. औदुंबर दर्शन सोसायटी, फातिमानगर, वानवडी) पर केस दर्ज किया है. इस मामले में एक ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता बिजनेसमैन है. उनका एक परिचित के जरिए आरोपी तन्मय जाधव से पहचान हुई थी. शिकायतकर्ता को बिजनेस के लिए चार करोड़ रुपए का कर्ज चाहिए था. जाधव ने निजी वित्तीय संस्था व्यंकटेश्वरा एंटरप्राइजेस से 15 दिन में चार करोड़ रुपए का कर्ज दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता को उसने रास्ता पेठ के एक होटल में बुलाया.
वहां पर उनके साथ स्टांप पर करारनामा किया. कर्ज मंजूरी उनसे समय समय पर 6 लाख 87 हजार रुपए जाधव ने लिए. लेकिन उसने कर्ज नहीं दिलाया. इसे लेकर बिजनेसमैन ने उनसे सवाल किया. लेकिन वह टालमटोल करने लगा. ठगे जाने का अंदेशा होने पर उसने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस उपनिरीक्षक जे. आर. फडतरे मामले की जांच कर रहे है.
Kondhwa Pune Crime News | कोंढवा: सिंहगढ़ सिटी स्कूल में बिजली का करंट लगने से कामगार की मौत; संचालक धनंजय मंडलीक, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर दौलत ढोक, इस्टेट सुपरवाइजर विजय कुंभार के साथ अन्य पर केस दर्ज
Kondhwa Pune Crime News | कोंढवा: सिंहगढ़ सिटी स्कूल में बिजली का करंट लगने से कामगार की मौत;
संचालक धनंजय मंडलीक, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर दौलत ढोक, इस्टेट सुपरवाइजर विजय कुंभार के साथ अन्य पर केस दर्ज