Pune Crime News | सुरक्षा दीवार तोड़कर प्रॉपर्टी पर किया अतिक्रमण ! बाणेर की घटना, तीर्थ स्पेसेस के विजय रौंदल सहित दो पर केस दर्ज
पुणे : Pune Crime News | बाणेर -म्हालुंगे रोड की जमीन पर जेसीबी की मदद से सुरक्षा दीवार गिराकर प्रॉपर्टी पर जबरन व अवैध रुप से अतिक्रमण करने के मामले में तीर्थ स्पेसेस के मालिक सहित दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में तीर्थ स्पेसेस के मालिक विजय रौंदल (नि. पल्लोड फार्म, बाणेर) और साइट सुपरवाइजर प्रशांत जाधव (उम्र ४८, नि. धायरी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में विजया विठ्ठल कोंढरे (उम्र ६५, नि. हिंगणे होम कॉलोनी, कर्वेनगर) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में शिकायतकर्ता के पति विठ्ठल कोंढरे ने १५ जुलाई १९९१ को खरीदी खत के जरिए बाणेर के १२ गुंठा जमीन खरीदी थी. विठ्ठल कोंढरे का २०१८ में निधन हो गया. इस जमीन पर दुकान बनाया गया है. इसे किराए पर दिया गया है. इस जगह पर पहले पत्रे का शेड था. यहां पर सीमेंट व स्टील बिक्री की दुकान था. यह दुकान बंद करने पर यहां शेड डाल दिया गया था. यह जगह खाली थी. यूनियन बैंक की तरफ से नीलामी प्रक्रिया में तीर्थ स्पेसेस के विजय तुकाराम रौंदल ने उनके बगल की जगह खरीदी थी.
२० अगस्त को शिकायतकर्ता की अपनी जगह की सुरक्षा दीवार कोई तोड़ रहा था. इसी दौरान शिकायतकर्ता व उनके नाती वहां गए. विजय रौंदल के साइट सुपरवाइजर प्रशांत जाधव द्वारा कागजात दिखाए जाने के बाद उन्होंने काम रोक दी व दो दिन में मीटिंग रखने की बात कही. इसके बाद मीटिंग न कर २२ अगस्त को शिकायतकर्ता की प्रॉपर्टी के के पुराने पत्रा शेड का एंगर तोड़ दिया गया.
जेसीबी लगाकर सुरक्षा दीवार तोड़ दी गई. शिकायतकर्ता ने प्रशांत जाधव से पूछा तो उसने कहा कि
विजय रौंदल ने इस जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए कहा है्.
यह कहकर धमकी दी कि आपको जो करना है करो.
इस जगह पर मैं पत्रा का कंपाउंड डालूंगा. आप बीच में मत आओ.
शिकायतकर्ता ने विजय रौंदल से फोन पर बात की तो जाधव ने कहा कि कोंढरे परिवार
उस जगह पर आए तो उन्हें भगा देना जाधव. शिकायतकर्ता ने विनंती
की फिर भी उन्होंने काम नहीं रोका व उस प्लॉट पर अतिक्रमण किया.
उनकी सुरक्षा दीवार को तोड़कर नुकसान पहुंचाया. चतु:श्रृंगी पुलिस ने केस दर्ज किया है. API बालासाहेब झरेकर मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान