Pune Crime News | ऐन दिवाली में फायरिंग?, पुलिस के उड़े होश! फायरिंग नहीं बल्कि मारपीट और रंगदारी का मामला सामने आया, पढ़े विस्तार से

0
Attack On Youth-Extortion Case

पुणे : Pune Crime News | दिवाली त्यौहार के दौरान पुलिस पर ज्यादा काम रहता है. इस पर भी विधानसभा चुनाव होने की वजह से और भी अधिक ध्यान देना पड़ता है. ऐसे समय में पुलिस कंट्रोल रुम के फोन की घंटी बुधवार की रात साढ़े सात बजे खनखनाई. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/reel/DBymSZksn3U/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

फोन करने वाले ने बताया कि म्हात्रे पुल के पास डीपी रोड पर फायरिंग हुई है. इसमें एक युवक जख्मी हो गया है. इसके साथ ही पूरी पुलिस मशीनरी तैयार थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लेकर मार्शल तक फोन पर घटनास्थल पर पहुंचते है. हर तरफ निरीक्षण किया जाता है. लेकिन फायरिंग होने के कोई सबूत नहीं मिले. जांच में पता चला है कि फायरिंग होने की जानकारी वाला फोन एक नाबालिग ने किया था. इसका पता चलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

तब तक अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम, सहायक पुलिस आयुक्त सरदार पाटिल, अजय परमार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिता रोकडे, निरीक्षक (अपराध) सुरेखा चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार, पुलिस उपनिरीक्षक गोरक्ष घोडके, अभिजीत काले ने घटनास्थल का दौरा किया.

पुलिस ने इस लड़के के परिवार को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. फायरिंग की घटना नहीं होने के बावजूद वहां अंडाभुर्जी के गाड़ी चालक से रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर शातिर अपराधी ने मारपीट की थी. इसे लेकर अलंकार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर एक १६ वर्षीय लड़के ने अलंकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने वैभव भिंगारे (नि. दत्तवाडी ) व उसके दोस्त पर केस दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैभव भिंगारे शातिर अपराधी है. शिकायतकर्ता म्हात्रे पुल के पास डीपी रोड के फुटपाथ पर अंडा भुर्जी की गाड़ी लगाते है. यह अंडा भुर्जी की गाड़ी चालू रखने के लिए वैभव भिंगारे व उसके दोस्त ने १० हजार रुपए की रंगदारी मांगी. शिकायतकर्ता के बुआ के लड़के ने इसका विरोध किया. इस पर उन्होंने बुआ के लड़के से गोली गलौज कर मारपीट करने की शुरुआत की. शिकायतकर्ता बीच में आया तो दोनों ने उसकी लात घुसों से पिटाई कर दी. उसने पैंट की जेब से कुछ निकालकर उससे मारपीट की. पुलिस ने रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है. पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत काले मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pimpri Chinchwad Crime Branch News | औद्योगिक परिसर में गांजा की तस्करी करने वाली महिला जाल में फंसी; 18 किलो गांजा के साथ 9 लाख 41 हजार का माल जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed