Pune Crime News | तेंदुए के हमले में साढ़े पाँच साल की बच्ची की मौत; इलाके में दहशत, पिंजरा लगाने की मांग

पुणे : Pune Crime News | पिंपरखेड़ ( शिरूर तहसील) में रविवार की सुबह लगभग 9:45 बजे तेंदुए के हमले में शिवन्या शैलेश बोंबे (उम्र साढ़े पांच साल) की मौत हो गईं। खेत में काम के दौरान गन्ने में घात लगाए तेंदुए ने बच्ची पर झपट्टा मारा। दादा अरुण देवराम बोंबे ने बहादुरी से छुड़ाया, लेकिन मंचर उपजिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है और वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग हो रही है। पिंपरखेड़-जांबूत-चांडोह के 10–15 किमी के दायरे में यह ऐसा सातवां जानलेवा हमला बताया गया है।