Pune Crime News | पुणे : हाइब्रीड पॉवर पैक प्रोडक्ट के उत्पादन से फायदा दिलाने का झांसा, डॉक्टर से 10 करोड़ की ठगी
पुणे : Pune Crime News | हाईब्रीड पॉवर पैक उत्पादन से बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ होने का झांसा देकर एक 65 वर्षीय डॉक्टर से पैसे निवेश कराया गया. इसके बाद किसी तरह का नभा न देकर 10 करोड़ रुपए का आर्थिक ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में डेक्कन पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना 24 अप्रैल 2018 से 17 जुलाई 2024 के दौरान शिकायतकर्ता के घर में हुई है. (Pune Crime News)
इस मामले में डॉ. सुहास दामोदर साठे (उम्र 65, नि. नयनतारा, भंडारकर रोड, पुणे) ने बुधवार को डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर हेमंत करमचंद रोहेरा, पिंकी हेमंत रोहेरा (दोनों नि. फ्लेमिंगो रहेजा गार्डन, वानवडी), ज्योति अमरजीत कलसी (नि. गोल्डन कैस्केड, वाकड रोड, पुणे) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कहा कि कार, ट्रक, मोटरसाइकिल, जनरेटर में लेड बैटरी होती है. इसकी जगह हाईब्रीड पॉर पैक (एच. पी.पी) बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही उत्पादन पर आना वाला खर्च लीड बैटरी की तुलना में 30 से 40 फीसदी कम है. हाईब्रीड पॉवर पैक प्रोडक्ट की तकनीक का उत्पादन के लिए तकनीकी ज्ञान व लेड स्मैल्टिंग प्लांट शुरू कर रहे है. साथ ही इसका ऑर्डर भी मिलने की बात शिकायतकर्ता को बताई.
एच.पी.पी. बैटरी प्रोजेक्ट की अलग अलग मल्टी नेशनल कंपनियों ने जांच की है. ये कंपनियां प्रोडक्ट के उत्पादन करने व खरीदने के लिए तैयार होने की बात शिकायतकर्ता को बताई. इससे बड़ा आर्थिक लाभ होने का शिकायतकर्ता को झांसा दिया. प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए कम से कम 8 करोड़ 63 लाख रुपए की जरुरत होने की बात शिकायतकर्ता को बताई.शिकायतकर्ता पैसे निवेश करने को तैयार हो गए. इसके बाद उनके बीच समझौता करार (एमओयू करार) हुआ.
इसके अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता से अपने बैंक एकाउंट में 10 करोड़ रुपए लिए.
पैसे लेने के बाद शिकायतकर्ता को बैटरी प्रोडक्ट और निवेश की गई रकम वापस न कर आर्थिक ठगी की.
इस मामले में शिकायतकर्ता ने आर्थिक क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी.
इसके अनुसार शिकायत की जांच कर बुधवार को डेक्कन पुलिस स्टेशन
में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. आर्थिक क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
FIR On Unauthorized School In Loni Kalbhor Pune | पुणे : लोणी कालभोर के अवैध स्कूल पर केस दर्ज
Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा,
इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना
Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’