Pune Crime News | खुद से लॉकर खोलकर 2 करोड़ 65 लाख के गहने, हीरे की चोरी के मामले में पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर, ज्वेलर्स पर केस दर्ज

0
fraud

पुणे : Pune Crime News | बैंक के लॉकर में गहने, हीरे, कैश रकम रखी हुई थी. इसके बावजूद बैंक मैनेजर ने इस लॉकर को खोलकर उसमें से २ करोड़ ६५ लाख रुपए के गहने निकालकर ज्वेलर्स को दे दिए व उसके द्वारा इन सारे गहनों को गला देने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस मामले में लष्कर पुलिस ने बैंक मैनेजर व ज्वेलर्स पर केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/DATTcHLMcdw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर नयना अजवानी, सुरेंदर शहानी, ज्वेलर सतीश पंजाबी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में यश केशवलाल कपूर (उम्र ४७, नि. एम्प्रेस कोर्ट सोसायटी, ताराबाग, सोपान बाग) ने लष्कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना कैम्प के अरोरा टॉवर्स के पंजाब नेशनल बैंक में १3 अगस्त से ६ सितंबर के दौरान हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पंजाब नेशनल बैंक में दो महीने पहले लॉकर खोला था. इसमें सोने चांदी के सारे गहने व डायमंड के गहने व कैश सुव्यवस्थित था. इसके बाद वे जब ६ सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक में गए तो पता चला कि १3 अगस्त को बैंक मैनेजर, ज्वेलर व अन्य ने मिलकर बगैर किसी परमिशन के शिकायतकर्ता की लॉकर सुरेंदर शाह के जरिए 3 से ४ बार के प्रयास से खोला.

इसमें से कुल २ करोड़ ६५ लाख रुपए के सोने चांदी के गहने, डायमंड के मूल्यवान गहने, ९ लाख ५० हजार रुपए कैश, रसीद व अन्य महत्वपूर्ण कागजात बैंक के किसी नियम का पालन न करते हुए मैनेजर ने खुद से निकालकर ज्वेलर सतीश पंजाबी को दे दिया. सतीश पंजाबी ने बगैर कोई पुष्टि किए सभी गहनों को गलाकर सबूत नष्ट कर दिए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल दांडगे मामले की जांच कर रहे है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदरी मांगने वाला शातिर अपराधी देसी पिस्तौल
के साथ गिरफ्तार; अपराध करने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई

.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी

Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed