Pune Crime News | पुणे में चंदन चोरों का उत्पात, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से चंदन के पेड़ों की चोरी

0
Sandalwood Trees Theft

पुणे : Pune Crime News | पुणे शहर में चंदन चोरों ने उत्पात मचा रखा है. पिछले कुछ महीने से शहर में कई चंदन के पेड़ की चोरी होने की घटना हुई है. सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी परिसर से भी चंदन चोरों ने करीब पांच चंदन पेड़ काट लिया है. यह घटना 18 जून की रात 12 बजे हुई. इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. (Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9UcT0FMN1e/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इसे लेकर जगन्नाथ शंकर खरमाटे (उम्र 58, नि. भारत बेकरी के पास, नवी सांगवी) ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने भादवि 379 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के सुरक्षा विभाग में नौकरी करते है.

वनस्पति शास्त्र विभाग में ‘बोटेनिकल गार्डन’ है. इस गार्डन में दो चंदन के पेड़ थे. शाहू महाराज पुतला के पास तीन चंदन के पेड़ थे. चोरों ने 18 जून को इस गार्डन से चंदन का पेड़ काटकर चोरी करने का प्रयास किया. इसके बाद 26 जून को शाहू महाराज पुतला के पास के चंदन के तीन पेड़ काट लिए. लेकिन ये पेड़ चोर अपने साथ नहीं ले जाए पाए. दूसरे दिन रात में चोर ने पेड़ को ले जाने यूनिवर्सिटी परिसर में आए.

लेकिन इसे लेकर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी को जानकारी मिलने पर उन्होंने चोर को ढूंढने
की शुरुआत की. लेकिन चोर फरार हो गए. इसे लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर निरीक्षण किया.
यूनिवर्सिटी अधिकारी के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

ACP Sunil Tambe | क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे का स्पेशल ब्रांच में ट्रांसफर

Mundhwa Pune Crime News | पुणे: ‘हम यहां के भाई है’ दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR, मुंढवा परिसर की घटना

Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा
देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज

Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच

Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed