Pune Crime News | पुणे में सड़क पर दादागिरी की रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात! 6 लोगों ने दंपति पर किया क्रूर हमला, पति ICU में (Video)

पुणे: पुणे के पाषाण सर्कल के पास 18 अप्रैल की रात एक विवाहित जोड़े पर निर्दयता से किए गए हमले को लेकर शहर में सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में आ गया है. रात में खाना खाने के बाद घर वापस लौट रही केतकी भुजबल और उनके पति अमलदेव पी. वी. के. रमण पर छह लोगों के गिरोह ने हमला कर दिया. इस घटना में अमलदेव गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि केतकी भुजबल भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई है.
एफआईआर के अनुसार रात करीब ११ बजे केतकी व अमलदेव मुकुंदनगर से वापस घर जा रही थी. एक्टिवा स्कूटर से नशे में आए दो लोगों ने उनकी गाड़ी को बार बार रोका. गाड़ी के कांच पर हाथ मारा, गाली गलौज करते हुए उन लोगों ने दहशत पैदा की. केतकी ने इन्स्टाग्राम पर यह पूरा अनुभव शेयर करते हुए लिखा है कि “वे लोग हमारी गाड़ी को 20 मीटर तक रोका. जब हमने रुकवाने की वजह पूछी तो उन्होंने सीधे अमलदेव पर हमला कर दिया.
हमला और बढ़ गया, चार लोगों ने दिया साथ
अचानक और चार लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों ने अमलदेव को पकड़ लिया. जबकि गिरोह के बाकी लोगों ने पत्थर व डडे से उन पर हमला कर दिया. इस छीनाझपटी में केतकी ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, इसके बावजूद लाथ घूसों से मारा गया. “मेरे पेट में लात से मारा, चेहरे पर मारा,”
गाड़ी में भारी तोड़फोड़
हमलावरों ने केवल मारपीट ही नहीं की, बल्कि इस दंपति के फोर व्हीलर वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की. कांच, हेडलाइट्स डंडे से तोड़ डाला. अमलदेव के नाक में फ्रैक्चर आया है. उनका कान जख्मी हो गया है. उनका साई श्री हॉस्पिटल (औंध) में आईसीयू में उपचार चल रहा है. केतकी के पेट में सूजन आ गया है. सोनोग्राफी रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है.
कोई मदद के लिए नहीं आए – भावुक प्रतिक्रिया
इस घटना का एक वीडियो एका नागरिक ने मोबाईल में कैद किया. लेकिन दुर्भाग्य से कई लोगों ने यह सब होते हुए देखा लेकिन मदद के लिए आगे आने से बचते रहे. केतकी ने अपनी भावुक प्रतिक्रिया में कहा है कि सभी लोग केवल देखते रहे, कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आए. इससे बड़ा दुख और कुछ नहीं.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
इस मामले में चतु:शृंगी पुलिस स्टेशन में अज्ञात छह लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) व महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुसार गंभीर केस दर्ज किया है. पुलिस निरीक्षक आर. जी. भिसे के मार्गदर्शन में मामले की जांच चल रही है.