Pune Crime News | पुणे में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान तीन लोगों की मौत; शहर में मची खलबली
पुणे : Pune Crime News | दस दिनों तक गणपति बाप्पा की मेहमान नवाजी के बाद 17 सितंबर को उन्हें विदाई दी गई. इस दौरान भारी उत्साह देखने को मिला. (Pune Ganpati Visarjan Miravnuk) इस विसर्जन जुलूस के दौरान तीन युवकों की आकस्मिक मौत होने की जानकारी सामने आई है. इस संबंध में ससून हॉस्पिटल से जानकारी मिली है. (Three People Died During Ganpati Visarjan Miravnuk In Pune)
शहर के विसर्जन जुलूस के दौरान नयन ढोके, विशाल बल्लाल व अन्य एक ४५ वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. ससून हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) प्रशासन ने इसे लेकर जानकारी दी है. आखिर इन युवकों की मौत कैसे हुई? यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी. इन तीनों की लक्ष्मी रोड, (Laxmi Road Pune) तिलक रोड (Tilak Road Pune) व एक की कसबा गणपति मंडल (Kasba Ganpati Mandal) के पास मौत होने की बात कही जा रही है. फिलहाल तीनों युवकों के शव का ससून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है. आने वाले कुछ समय में इसकी रिपोर्ट सामने आएगी.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw