Pune Ganeshotsav | बाणेर में सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की बैठक संपन्न ! गणेश मंडल सीसीटीवी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक वाद्यों पर जोर दे – मंत्री चंद्रकांत पाटिल
पुणे : Pune Ganeshotsav | गणेश मंडल आगामी गणेशोत्सव सामाजिक भावना से शांति और उत्साह के साथ मनाए. यह अपील राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने की है. गणेशोत्सव के दौरान मंडलों के मंडप में सीसीटीवी कैमरे कार्यान्वित की जाए. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और विसर्जन जुलूस में पारंपरिक वाद्यों को प्राथमिकता देने की अपील इस मौके पर की. (Pune Ganeshotsav)
चतु:शृंगी पुलिस स्टेशन व पुणे महानगरपालिका क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा संयुक्त रुप से बाणेर के साफा बैन्क्वेट हॉल में आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की बैठक में वे बोल रहे थे. बैठक में पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुणे शहर सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त अमोल झेंडे, महावितरण के अधीक्षक अभियंता सयाजीराव गायकवाड, महापालिका उपायुक्त अविनाश सपकाल, औंध-बाणेर क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त गिरीश दाबकेकर के साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मंडल के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व लोकमान्य तिलक की भावना यह थी कि समाज की एकजुटता से जरुरतमंदों की मदद होगी. इस भावना से सार्वजनिक गणेशोत्सव का कांसेप्ट रखा. इस वजह से गणेशोत्सव मंडलों ने भी उत्सव के दौरान जनजागृति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करे. इसके लिए अपनी झांकी के जरिए महिला सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषय को साकार करे.
गणेशोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो इसके लिए मंडलों को अपने मंडप में सीसीटीवी कैमेरे कार्यान्वित करना आवश्यक है. साथ ही जनजागृति के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करे. इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए जुलूस में पारंपरिक वाद्यों के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए. इन तीनों बातों के लिए मंडलों की हर तरह से मदद करने का उन्होंने भरोसा दिया है.
पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंडलों के कार्यकर्ताओं से गणेशोत्सव शांतिपूर्ण
और उत्साह से मनाने की अपील की है. कानून का पालन करने वाले गणेश मंडलों को
लगातार पांच वर्ष परमिट देने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है.
ऐसे में पिछले वर्ष परमिट लेने वाले मंडलों को फिर से परमिशन लेने की जरुरत नहीं है.
लेकिन परमिट लेने के बाद मंडलों में नियम व शर्तो का पालन करना आवश्यक है.
मंडलों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपाय करे.
साथ ही अनुचित घटना से बचने के लिए उत्सव के दौरान मंडलों के कार्यकर्ता सजग रहे.
पुलिस उपायुक्त जाधव ने बैठक की शुरुआत प्रस्तावना पढ़कर की.
चतु:शृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में २५० गणेश मंडल है.
गणेशोत्सव के तहत मंडलों को कार्यकर्ताओं से संवाद करने की जानकारी दी.
गणेशोत्सव के लिए पुलिस का उचित संयोजन करने की जानकारी दी.