Pune Hit & Run | पुणे हिट एंड रन: ऑन ड्यूटी 2 पुलिस कर्मचारियों को कुचला, एक की मौत जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी (Video)
पुणे : Pune Hit & Run | पुणे में गश्त लगा रहे मार्शल ड्यूटी के दो पुलिस कर्मचारियों के बाइक को तेज गति से जा रही कार ने टक्कर मार दी. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे कर्मचारी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. उनका पुणे के रुबीहॉल क्लीनिक में उपचार चल रहा है. यह हादसा पुराने पुणे-मुंबई हाईवे के बोपोडी परिसर के हैरिस पुल के नीचे अंडरपास के पास मध्य रात्रि दो बजे हुई. इस हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. (Pune Hit & Run)
खडकी पुलिस स्टेशन में कार्यरत समाधान कोली और संजोग शिंदे दोनों मध्य रात्रि में बीट मार्शल के तौर पर ड्यूटी कर रहे थे. बाइक पर गश्त लगाने के लिए निकले थे तभी सामने से तेज गति से आई फोर व्हीलर ने भीषण टक्कर मारी. इसमें समाधान कोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजोग शिंदे गंभीर रुप से जख्मी हो गए है.
इस बीच पुलिस आयुक्त अमितश कुमार ने रुबीहॉल हॉस्पिटल पहुंचे है.
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
फरासखाना ट्रैफिक विभाग की महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को जलाकर मारने के प्रयास की घटना
अभी ताजी ही है कि अब दूसरी तरफ हादसे में पुलिस कर्मचारी की मौत होने से
पुलिस डर के साये में नजर आ रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच