Pune ISIS Module | पुणे आईएसआईएस मॉड्युल का वांटेड सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार; बम विस्फोट कराने की रची थी साजिश
दिल्ली : Pune ISIS Module | मुंबई-पुणे सहित गुजरात जैसे महत्वपूर्ण शहरों में बम विस्फोट की तैयारी कर रहे आईएसआईएस आंतकवादी को कुछ महीने पहले पुणे से गिरफ्तार किया गया था. पुणे के कोंढवा में एक इमारत में इस आतंकवादी के बम तैयार करने की ट्रेनिंग लेने की जानकारी सामने आई है. (Pune ISIS Module)
इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले के तार दिल्ली तक पहुंचने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली में इस मामले से संबंधित महत्वपूर्ण आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से खलबली मच गई है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आज ९ अगस्त की सुबह पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के महत्वपूर्ण सदस्य रिजवान अब्दुल हाजी अली को गिरफ्तार किया है. अली पर तीन लाख रुपए का इनाम था. रिजवान अली इस मामले का महत्वपूर्ण आरोपी होने की जानकारी सामने आई है.
अली की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वॉरंट जारी किया था. पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद वह पकड़ा नहीं जाए इसका प्रयास कर रहा था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के दरियागंज के रहने वाला अली ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और मुंबई के कई हाई-प्रोफाइल और महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी जुटाई थी. पुलिस ने अली के पास से कुछ हथियार भी जब्त किए है. पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के कई सदस्यों को पुणे पुलिस और एनआयए ने इससे पूर्व गिरफ्तार किया है.
ये आरोपी सिक्रेट कम्यूनिकेशन एप्स के जरिए अपने विदेशी हैंडल के संपर्क में होने की जानकारी
जांच में सामने आई है. यह आरोपी हथियारबंद डाका और चोरी कर आतंकवादी कार्रवाई के लिए फंड जमा करता था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जुलाई २०२3 में पुणे से हथियार, विस्फोटक,
रसायन और आईएसआईएस से संबंधित साहित्य रखने के मामले में कुल ११ लोगों पर आरोप
तय किया गया था. मार्च में एनआईए द्वारा पेश किए गए सबूतों के चार्जशीट में रिजवान अली
के साथ अन्य तीन आरोपियों के नाम थे. इनमें से सभी आरोपी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस
के सदस्य थे. आतंकवादी कार्रवाई के लिए उन्होंने पुणे और आसपास के परिसर के लिए बड़ी साजिश रची थी.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Shivswarajya Yatra | शिवस्वराज्य यात्रा के दौरान बड़ा अनर्थ टला ! क्रेन के हवा में होने पर ट्रॉली
के झुकने से जयंत पाटिल, अमोल कोल्हे का बैलेंस बिगड़ा (Video)
Pune Solapur Highway | पुणे-सोलापुर हाईवे पर बर्निंग बस की तस्वीर..! (Video)
Ramtekdi Pune Crime News | रामटेकडी परिसर में गुंडा राजू शिवशरण की पत्थर से कुचलकर हत्या;
पैसे मांगने पर हुआ था झगड़ा
Hadapsar Pune Crime News | विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! विवाह के बाहर संबंध
रखकर किया प्रताड़ित, पति गिरफ्तार, प्रेमिका पर केस दर्ज