Pune Pimpri Chinchwad Crime News | नवविवाहिता ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या ! ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, चार महीने में ही जीवन खत्म किया
पुणे : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शादी में मान सम्मान को लेकर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर नवविवाहिता ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
मृतक का नाम खुशबु केशरीनंदन कर्ण (उम्र 3०, नि. कोहिनूर सफायर, रामनगर, ताथवडे) है. इस मामले में उसके पिता प्रदीप नारायणराव जमीनदार (उम्र ६८, नि. इंदौर) ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने उसके पति केशरीनंदन तेजनारायणलाल कर्ण (उम्र 33), शीला तेजनारायणलाल कर्ण और तेज नारायणलाल कर्ण को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना ताथवडे के कोहिनूर सफायर सोसायटी में २८ अगस्त की रात सवा आठ बजे हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुशबु की चार महीने पहले केशरीनंदन के साथ शादी हुई थी. शादी में मान सम्मान नहीं मिला. ज्यादा सामान नहीं मिले. इस तरह की बातें कहकर विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे हाथ से मारा जाता था. उसे घर से बाहर नहीं जाने देकर उस पर नजर रखकर संदेह किया जाता था. इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने छठी मंजिल से घर की बाल्कनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. सहायक पुलिस निरीक्षक पवार मामले की जांच कर रहे है.