Pune Pimpri Chinchwad Crime News | ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पिंपरी : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शादी में कम गहने पहनने को लेकर हाई सोसायटी के घर में रहने वाले लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
मृतक का नाम आसावरी अक्षय दलवी (उम्र २3, नि. लिओनारा सोसयटी, गोदरेज, म्हालुंगे) है. इस मामले में उसकी मां ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इसके आधार पर पुलिस ने अक्षय अरविंद दलवी (उम्र २७, नि. भोसलेमला, अयोध्यानगरी सोसायटी, सातारा), पुष्पा अरविंद दलवी (उम्र ४५) और प्रज्ञा राजेश शिर्के (उम्र 3४, नि. नेरुल, नवी मुंबई) के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी आसावरी की अक्षय दलवी से दिसंबर २०२3 में शादी हुई थी.
शादी के कुछ दिन के बाद शादी में कम गहने पहनने और घर की अन्य छोटी बातों को लेकर आसावरी को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान करने लगे. इससे तंग आकर आसावरी ने लिओनारा सोसायटी के घर में १७ अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका अंतिम संस्कार का कार्य पूरा होने पर उसकी मां ने अब शिकायत दर्ज कराई है. सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव मामले की जांच कर रहे है.
Hinjewadi Pune Crime News | पुलिस बताकर दो करोड़ मांगे; बाइक सवार को लूटने वाले दो गिरफ्तार (Video)