Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिस्तौल व जिंदा कारतूस रखने वाला तडीपार गुंडा सहित दो गिरफ्तार; 3 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस जब्त
पिंपरी : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | शहर से तडीपार किए जाने के बावजूद पिस्तौल लेकर घूम रहे गुंडे और पिस्तौल की बिक्री करने आए शातिर से पुलिस ने 3 पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस सहित 1 लाख 52 हजार रुपए का माल जब्त किया है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)
पकड़े गए गुंडे का नाम जुनैद जमील शेख (उम्र 18, नि. मिलिंदनगर, पिंपरी) है. पिंपरी जांच टीम के पुलिस कांस्टेबल रोहित वाघमारे, गणेश काकड को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी एटो क्लस्टर की तरफ जाने वाली ब्रिज के सर्विस रोड पर शाम को किसी से मिलने आने वाला है. उसके पास पिस्तौल है. इस खबर की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. सर्विस रोड पर किसी का इंतजार कर रहे जुनैद शेख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी पिस्तौल व दो कारतूस मिला.
पिंपरी जांच टीम के पुलिस कांस्टेबल विकास रेड्डी को मुखबिर से जानकारी मिली कि, तडीपार गुंडा गणेश ऊर्फ मैड भुंगा कांबले (नि. निराधार नगर) व पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी तौफिक ऊर्फ तौफ्या चांद शेख निराधारनगर बस्ती में हाथ में पिस्तौल लेकर हवा में लहराकर दहशत पैदा कर रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत वहां पहुंची. उन्होंने गणेश कांबले को पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. शशिकांत महावरकर, पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन हिरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कडलग, पुलिस निरीक्षक धनंजय कापरे, सुहास आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक दिगंबर अतिग्रे, पुलिस उपनिरीक्षक शाकीर जिनेडी, हवलदार बारशिंगे, हांडे,बेंदरकर, वारडे, शिंदे, झांबरे, अभंगराव, पुलिस नाईक बंड, मुजावर, रेड्डी, जानराव, वाघमारे, काकड, आचार्य, बजबलकर, ढवळे, पुंडे, कवठेकर, महिला पुलिस हवलदार कोंडे, कोल्हे, चव्हाण ने की.
Pune Ganeshotsav | गणेश मंडलों पर 100 वॉट से ज्यादा क्षमता का ध्वनिक्षेपक इस्तेमाल करने पर रोक;
ढोल-ताशा पथक पर भी प्रतिबंध
Ban On Laser Lights-Beam Lights In Pune | बीम लाइट व लेजर लाइट इस्तेमाल करने वाले
पद्मजा मित्र मंडळ ट्रस्ट पर केस दर्ज; ध्वनि प्रदूषण के 18 मामले दर्ज
Pune Pimpri Chinchwad Crime News | नवविवाहिता ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या !
ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, चार महीने में ही जीवन खत्म किया