Pune Police News | दो वर्ष की गायब हुई बच्ची एक घंटे में मां की गोद में पहुंची
पुणे : Pune Police News | दो वर्ष की गायब हुई बच्ची को एक नागरिक ने पुलिस को सौंपा है. इसके बाद पुलिस ने उसकी मां पिता को ढूंढा. इसके बाद एक घंटे के अंदर यह बच्ची मां की गोद में पहुंच गई. यह देखकर पुलिस ने राहत की सांस ली. (Pune Police News)
बालेवाडी हाइस्ट्रिट परिसर में शुक्रवार की रात आठ बजे यह ड्रामा हुआ था.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालेवाडी हाय स्ट्रिट रोड पर एक २ वर्षीय बच्ची
रोते हुए सिमेन्स कंपनी के गार्ड निकम ने देखा. उस बच्ची को उन्होंपे बालेवाडी पुलिस चौकी में पहुंचाया.
इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब झरेकर, पुलिस कांस्टेबल साबले व घाटोले ने इस बच्ची की मां व पिता की बालेवाडी परिसर में ढूंढने की शुरुआत की.
उसकी मां और पिता भी उसे ढूंढ रहे थे. वह खेलते खेलते सड़क से आगे बढ़ने से रास्ता भूल गई थी.
कुछ ही देर में उसकी मां व पिता को पता लग गया.
रो रोकर थक चुकी इस बच्ची ने मां को देखकर मां से लिपट गई और मां की गोद में सो गई.
पुलिस ने बच्ची को उसकी मां व पिता को सौंप दिया.
Pune Ganeshotsav | गणेश मंडलों पर 100 वॉट से ज्यादा क्षमता का ध्वनिक्षेपक इस्तेमाल करने पर रोक;
ढोल-ताशा पथक पर भी प्रतिबंध
Ban On Laser Lights-Beam Lights In Pune | बीम लाइट व लेजर लाइट इस्तेमाल करने वाले
पद्मजा मित्र मंडळ ट्रस्ट पर केस दर्ज; ध्वनि प्रदूषण के 18 मामले दर्ज
Pune Pimpri Chinchwad Crime News | नवविवाहिता ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या !
ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, चार महीने में ही जीवन खत्म किया