Pune Politics News | पुणे में महायुति का सिरदर्द बढ़ा; सन्मानपूर्वक बर्ताव नहीं मिलने के कारण आरपीआई आठवले गुट महायुति को नहीं करेगा मतदान, सैकड़ों पदाधिकारियों ने लिया संकल्प
पुणे : Pune Politics News | विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. कल ४ नवंबर को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का आखिरी दिन था. इसके बाद अब चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. लेकिन पुणे में महायुति का सिरदर्द बढ़ गया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) आठवले गुट ने महायुति को मतदान नहीं करने का संकल्प लिया है. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब के विचारों को महायुति की तरफ से सन्मानपूर्वक बर्ताव नहीं मिलने से यह निर्णय लिया गया है. (Pune Politics News)
विधानसभा चुनाव में पुणे शह और जिले की एक भी सीट महायुति ने आरपीआई के उम्मीदवार को नहीं दिया है. इसके निषेधार्थ आरपीआई के पदाधिकारियों ने महायुति को मतदान नहीं करने की प्रतिज्ञा ली है. पूर्व उपमहापौर डॉ. सिद्धार्थ धेंडे ने पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई है.
विधानसभा चुनाव में महायुति ने आरपीआई (आठवले) पार्टी के लिए शहर की एक सीट छोड़ने की मांग आरपीआई आठवले गुट के कार्यकर्ताओं ने महायुति के नेताओं से की थी. अब तक भाजपा के मित्र दल के तौर पर प्रत्येक चुनाव में उनके साथ रही आरपीआई को भाजपा ने सन्मानपूर्वक जगह नहीं दी है. इस वजह से पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
इस बार विधानसभा चुनाव में हमारा वोट नीला झंडा और बाबासाहेब के विचार मानने वालों के लिए है.
सन्मानपूर्वक बर्ताव नहीं करने वाले महायुति को वोट नहीं देने का संकल्प लिया गया है.
पुणे स्टेशन के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक परिसर में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस मौके पर सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे.
सिद्धार्थ धेंडे ने कहा कि ” महायुति के मित्र दल होने के बावजूद आरपीआई को राज्य में एक भी सीट नहीं दी गई.
इसका दुख सभी भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को मानने वाले अनुयायियों में है.
राज्य के आंबेडकरी विचारों को मानने वाले अनुयायियों में भी इसे लेकर तीव्र भावना है.
शहर के कई पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता महायुति के खिलाफ है.
इसका असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pankaja Munde In Pune | ‘कटेंगे तो बटेंगें’ हमारी पार्टी की भूमिका नहीं; भाजपा नेता पंकजा मुंडे का
‘कट्टर हिंदुत्ववादी’ कार्यकर्ताओं को संदेश !
Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत;
भारी जनसमुदाय की मौजूदगी