Pune Rural Police News | दो गुंडों से 5 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस जब्त ! ग्रामीण पुलिस ने महीने भर में 17 पिस्तौल व 29 जिंदा कारतूस जब्त की (Video)
पुणे : Pune Rural Police News | देसी कट्टा कमर में लगाकर घुमने वाले दो लोगों को शिरुर पुलिस ने पकड़कर उनके पास से ५ पिस्तौल व ४ जिंदा कारतूस जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अनिकेत विलास गवाणे (उम्र २०, नि. गवाणवाडी, ता. श्रीगोंदा, जि. अहमदनगर) और मंगेश दादाभाऊ खुपटे (उम्र २०, नि. जवला, ता. पारनेर, जि. अहमदनगर) है. पूछताछ में बताया कि देसी पिस्तौल बेचकर ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है. इस वजह से वे एक महीने पहले मध्य प्रदेश के सेंधवा से पांच पिस्तौल लाए थे. अनिकेत गवाणे के खिलाफ शारीरिक हिंसा का एक मामला बेलवंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज है.
https://www.instagram.com/reel/DAlFibKNVgX/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
शिरुर के पास बाइपास रोड से सटे द स्पॉट नाना होटल के पास दोनों कमर में पिस्तौल लगाकर घुम रहे है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले को मिली थी. इसके अनुसार शिरुर पुलिस ने दोनों को पकड़ा. अनिकेत गवाणे के कमर में दो पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जबकि मंगेश खुपटे के कमर में तीन पिस्तौल व २ जिंदा कारतूस मिला.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि सितंबर २०२४ में स्थानीय क्राइम ब्रांच, शिरुर पुलिस स्टेशन, शिक्रापुर पुलिस स्टेशन, वालचंदनगर पुलिस स्टेशन, यवत पुलिस स्टेशन व हवेली पुलिस स्टेशन की तरफ से देसी पिस्तौल रखने व बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर कुल १७ पिस्तौल व २९ जिंदा कारतूस जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की गई है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में शिरुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संदेश केंजले, सहायक पुलिस निरीक्षक हणमंतराव गिरी, पुलिस कांस्टेबल नाथसाहेब जगताप, विनोद मोरे, विजय शिंदे, परशुराम सांगले, निरज पिसाल, निखिल रावडे, रधुनाथ हालनोर, नितेश थोरात, सचिन भोई ने की.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw