Pune Solapur Highway Accident | पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा; दो युवकों की मौत, 5 घायल

दौंड (पुणे): Pune Solapur Highway Accident | पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यवत पुलिस थाने की सीमा में बुधवार देर रात दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, राकेश भोसले अपनी लाल रंग की स्विफ्ट कार को तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी करते हुए चला रहा था। इसी दौरान उसकी कार ने उरूली की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानेश्वर थोरबोले (50, निवासी उरूली कांचन, तहसील हवेली, जिला पुणे) और गणेश दोरगे (28, निवासी यवत, तहसील दौंड, जिला पुणे) की मौके पर ही मौत हो गई।
भीषण टक्कर में घायल हुए पांच लोगों को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही यवत पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचावकार्य शुरू किया। पुलिस ने आरोपी चालक राकेश भोसले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।