Pune Solapur Highway | पुणे-सोलापुर हाईवे पर बर्निंग बस की तस्वीर..! (Video)
लोणी कालभोर : Pune Solapur Highway | पुणे सोलापुर हाईवे के कदमवाक बस्ती में चलती बस में आग लग गई. इस घटना में शुक्र है कि कोई जीवितहानी नहीं हुई है. लेकिन आग से बस का भारी नुकसान हुआ है. यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई है. इस बस में कुल १७ यात्री सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार यह बस हैदराबाद से पुणे की तरफ आ रही थी. इसी दौरान इस बस में कुल १७ यात्री सवार थे. यह बस कदमवाक बस्ती में पहुंची तो गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी में अचानक आग लग गई. इस आग में गाड़ी का भारी नुकसान हुआ है. (Pune Solapur Highway)
इस घटना की जानकारी मिलने पर लोणी-कालभोर पुलिस और पुणे महानगरपालिका की फायर बिग्रेड दल घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद फायर बिग्रेड दल के जवानों ने आग पर काबू पाया है. इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ बंद रखा गया था. इस वजह से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw