Pune Traffic Police | पुणे: दिवाली की खरीदारी के लिए भीड़ के कारण शिवाजी रोड फोर व्हीलर के लिए बंद ! 5 नवंबर तक ट्रैफिक में दबलाव
पुणे : Pune Traffic Police | दिवाली की खरीदारी के लिए मध्यवर्ती भाग के बाजार में ग्राहकों की भीरी भीड़ होती रहती है. खरीदारी के लिए आने वाले नागरिक अपने वाहन सड़क पर ही पार्क कर देते है. (Pune Traffic Police)
https://www.instagram.com/p/DBbHlf8sWKc/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इससे मध्यवर्ती भाग में ट्रैफिक जाम लगने की संभावना बनी रहती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने फोर व्हीलर वाहनों को शिवाजी रोड से जाने पर रोक लगा दी है. यह बदलाव ५ नवंबर तक रहेगा. यह आदेश ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे ने जारी किया है.
शिवाजीनगर से शिवाजी रोड होकर जाने वाले फोर व्हीलर वाहन स़ गो़ बर्वे चौक से डाईवर्ट किए जा रहे है.
वैकल्पिक मार्ग – जंगली महाराज रोड होकर तिलक चौक होते हुए इच्छित स्थल तक जा सकते है.
स्वारगेट से बाजीराव रोड होकर शिवाजीनगर की तरफ पुरम चौक मार्ग होकर जाने वाले फोर व्हीलर वाहन को पुरम चौक से बाई तरफ मुड़कर तिलक रोड होते हुए एस पी कॉलेज, अलका चौक होते हुए इच्छित स्थान जाना है.
अप्पा बलवंत चौक से बुधवार चौक की तरफ आने वाली ट्रैफिक आवश्यकतानुसार बंद किया जाएगा.
वैकल्पिक मार्ग – बाजीराव रोड से होते हुए सामान्य तौर पर इच्छित स्थल जाना है.
फुटका बरुज से जोगेश्वरी चौक की तरफ आने वाली ट्रैफिक आवश्यकतानुसार बंद की जाएगी.
वैकल्पि मार्ग – शिवाजी रोड से सामान्य तौर पर इच्छित स्थल जा सकते है.
शनिपार चौक से मंडई की तरफ जाने वाली ट्रैफिक व कुमठेकर रोड से मंडई की तरफ जाने वाली ट्रैफिक आवश्यकतानुसार बंद की जाएगी.
वैकल्पि मार्ग – शिवाजी रोड से सामान्य तौर पर इच्छित स्थल जा सकते है.
पार्किंग को लेकर
बाजीराव रोड, शिवाजी रोड, लक्ष्मी रोड, कुमठेकर रोड, केलकर रोड व मंडई इन भागों में खरीदारी के लिए आने वाले नागरिक अपनी वाहन बाबू गेनू पार्किंग, मिसाल पार्किंग, हमालवाडा पार्किंग व साने पार्किग में पार्क कर सकते है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?;
राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral