Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच

0
Punit Balan Group (PBG)

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने अपने सामाजिक कार्यों में और एक नया कदम बढ़ाया है. वन्यजीव पर्यटन के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (Bandhavgarh National Park) में काम करने वाले करीब ग्यारह सौ कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए 15 वर्ष के लिए ‘जीवन बीमा पॉलिसी’ (Jeevan Bima Policy) निकालकर उनके लिए 8.5 करोड़ रुपए तक का सुरक्षा कवच बहाल किया है.

बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का राष्ट्रीय उद्यान है. बांधवगढ़ 716 चौरस किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है. 1968 में इसे राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर घोषित किया गया था. इसके बाद 1993 में यह उद्यान टाइगर प्रोजेक्ट बन गया. वन्यजीव और पर्यावरण को लेकर विशेष प्रेम होने की वजह से ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन की तरफ से इस राष्ट्रीय उद्यान को इससे पूर्व 20 लीफ ब्लोअर मशीन उपहार के तौर पर दिया गया है. जंगल में आग लगने पर आग बुझाने में इस लीफ ब्लोअर मशीन का काफी उपयोग होता है. यहां वन विभाग के कर्मचारी अपनी जान खतरे में डालकर अलग अलग विभाग में काम करते है. इसलिए यहां के ग्यारह सौ कर्मचारियों को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन की तरफ से 15 वर्ष के लिए बीमा कवच बहाल किया गया है. इस मदद को लेकर कर्मचारियों और उनके परिवार ने बालन के प्रति कृतज्ञता की भावना व्यक्त की है.

हाल ही में हुए एक समारोह में युवा उधमी पुनीत बालन ने बीमा सुरक्षा की घोषणा की थी. इस मौके पर उद्यान के अपर मुख्य वनरक्षक डॉ. बी. एस. अन्नीगेरी, मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक एल. एल. उईके, प्रधान मुख्य वनरक्षक अतुल श्रीवास्तव, एसडीओ सुधी मिश्रा, नरसी ग्रुप के नरसी डी. कुलरिया, वास्तु विशारद अनुज वकील, डीडी बीटीआर प्रकाश वर्मा, एसडीओ बीटीआर सुधीर मिश्रा, आरओ बीटीआर पुष्पा सिंह और डॉ. रमाकांत पांडा इस मौके पर उपस्थित थे.

‘‘सही अर्थों में वन्यजीव हमारी संपत्ति है. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में कई दुलर्भ पशु, पक्षी है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे राष्ट्रीय प्राणी बाघों की सबसे अधिक संख्या इसी उद्यान में है. इन सभी का अच्छी तरह से देखभाल की जाए और उनके लिए काम करने वाले कर्मचारियों को भी सुरक्षा मिले इसी भावना से छोटी सी मदद करने का प्रयास किया है.’’

– पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)
– Punit Balan (Chairman, Punit Balan Group)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed