Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप प्रस्तुत बारामती पॉवर मैराथन स्पर्धा उत्साह से संपन्न; उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पुनीत बालन के साथ मान्यवरों द्वारा फ्लैग ऑफ (Video)

0
Baramati Power Marathon

बारामती : Punit Balan Group (PBG) | बारामती के खुशनुमा गुलाबी ठंड से सजी सुबह, हरियाली से भरी सुंदर सड़कें , एसआरपीएफ का अनुशासनबद्ध बैंड टीम ने रनर्स के फिनिश प्वाइंट पर किए गए अविस्मरणीय स्वागत और बारामती के विकास पैटर्न में रनर्स ने रिकार्ड समय में लगाई गई दौड की वजह से पुनीत बालन ग्रुप प्रस्तुत बारामती पॉवर मैराथन (Baramati Power Marathon) का दूसरा सीजन संस्मरणीय रहा.

https://www.instagram.com/reel/DDl5crfp-zs/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar), सांसद सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar), युवा उद्यमी और पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष व युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young Entrepreneur Punit Balan), जान्हवी पुनीत बालन-धारीवाल (Janhavi Punit Balan-Dhariwal), युवा नेता पार्थ पवार (Parth Pawar), अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने सुबह चार बजे झंडा दिखाकर इस मैराथन स्पर्धा का शुभारंभ किया. वर्ल्ड एथलेटिक एसोसिएशन की मान्यता और तालुका स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मापदंड की दृष्टि से संपन्न होने वाले बारामती पॉवर मैराथन कामरेड मैराथन जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति के मैराथन के लिए पात्रता के तौर पर देखा जाता है. इसलिए देशभर से कई ख्याति प्राप्त रनर्स इस मैराथन में शामिल होते है. लगातार दूसरे वर्ष पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग से इस मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था.

उत्कृष्ट प्रबंधन, ट्रैक पर स्थित हाइड्रेशन और एनर्जी प्वाइंट की उत्तम व्यवस्था, मैदान में जगह जगह बने सेल्फी प्वाइंट और फोटो सेशन बूथ , चिंकारा का ब्रैंडिंग से भरे वातावरण की वजह से प्रोफेशनल रनर्स के साथ इस बार बारामती और आसपास के परिसर के स्वास्थ्य स्पर्धकों की संख्या बढ़ा हुआ देखने को मिला. कुल मिलाकर २८०० से अधिक रनर्स मैराथन में विभिन्न रनिंग कैटेगरी के लिए शामिल हुए थे. बारामती रेल्वे स्टेशन ग्राउंड में विभिन्न पांच गुट में यह मैराथन सम्पन्न हुआ. सांसद सुनेत्रा पवार के साथ विभिन्न मान्यवरों के हाथों स्पर्धा का पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने मैराथन और इसका आयोजन करना निश्चित चुनौतीपूर्ण काम है. बारामती स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सदस्य लीलया पेलले ने की. जबकि बारामती स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक – अध्यक्ष सतीश ननवरे ने कहा कि पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन के रनर्स द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी हम सभी आयोजकों का उत्साह बढ़ाने वाला है. मैराथन को सफल बनाने के लिए मिले साथ पर युवा उद्यमी पुनीत बालन के साथ सभी प्रमुख प्रायोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

अजीत पवार ने की पुनीत बालन की प्रशंसा

स्पर्धकों को शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि बारामती की चारों दिशा में प्रगति हो रही है. इसमें खेल का क्षेत्र भी अपवाद नहीं है. स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के लिए मैराथन जैसी स्पर्धा महत्वपूर्ण साबित हो रही है और इस तरह की स्पर्धां के आयोजन में पुनीत बालन और उनकी सौभाग्यवती जान्हवी ने हमेशा आगे रहते है. उनके सहयोग की वजह से यह स्पर्धा सफल रहा और लगातार दूसरे वर्ष यह स्पर्धा हो रहा है. सतीश ननवरे और उनकी पूरी टीम ने मेहनत कर इस मैराथन को सफल किया है. इसके लिए उनका दिल से अभिनंदन किया.

कोट

पुनीत बालन ग्रुप के जरिए विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने का काम हम कर रहे है. बारामती पॉवर मैराथन स्पर्धा की योजना बेहद अनुशासनबद्ध तरीके से किया गया था. इस स्पर्धा में हजारों नागरिक-युवा सुबह सुबह उपस्थित होकर शामिल हुए. इससे हमारा उत्साह बढ़ा.

  • पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

मैराथन स्पर्धा का विजेता

यह मैराथन तीन गुट में हुआ. ४५ किमी, २१ किमी, १० किमी, इस रनिंग कैटेगरी में प्रथम तीन विजेताओं और मैराथन में शामिल टॉप ५ क्लब्स और स्कूल रन में अधिक से अधिक संख्या में स्पर्धक देने वाले टॉप ०3 स्कूलों को भी कैश पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विजेताओं में ४२ किमी पुरुष (प्रथम -लते चांदेव , द्वितीय – गायकवाड दयाराम , तृतीय – पंकज सिंह ) ४२ किमी महिला (प्रथम -मनीषा जोशी , द्वितीय – उर्मिला बने , तृतीय – सिंधू उमेश) २१ किमी पुरुष (प्रथम -धोंडिबा गिरदवा , द्वितीय – आबासाहेब राऊत , तृतीय -डॉ.मयूर फरांदे ) २१ किमी स्त्री (प्रथम -शीतल तांबे , द्वितीय – शिवानी चौरसिया , तृतीय – स्मिता शिंदे ) १० किमी पुरुष (प्रथम -अमूल अमुने , द्वितीय -सुजल सावंत , तृतीय – आर्यन पवार ) १० किमी महिला (प्रथम -आरती बाबर , द्वितीय – सोनाली मटने , तृतीय -रोशनी निषाद )

और टॉप ५ क्लब्स प्रथम – फलटण रनर्स , द्वितीय – सनराईज साइकिल ग्रुप , तृतीय – एन्वायरमेंटल हेल्थ क्लब , चतुर्थ – बारामती स्पोर्ट्स फाउंडेशन , पांचवां क्रमांक -सासवड रनर्स जैसी क्लब और टॉप ०3 स्कूल प्रथम – एस.वी.पी.एम. शारदानगर , द्वितीय – विनोद कुमार गुजर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल, तृतीय -कारभारी आण्णा चैरिटेबल फाउंडेशन स्कूल को सम्मानित किया गया. (Punit Balan Group (PBG))

FIR On Indu Infotech | काउंटिंग का रिहर्सल नहीं किया जा सका! इंदु इन्फोटेक कंपनी के प्रतिनिधि पर केस दर्ज

Wife Beat Husband | पत्नी ने की पति की धुनाई ! अंकुरित चना खाने को लेकर हुआ विवाद, माथे पर मुक्का मारकर सुजाया; आखिर क्या है मामला, पढ़े विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed