Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप आयोजित ‘आपला पुणे मैराथन सीजन-4’ में दस हजार धावक शामिल होंगे; 20 अक्टूबर को होगी स्पर्धा
पुणे : Punit Balan Group (PBG) | पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित किए गए ‘आपल पुणे मैराथन सीजन-४’ मैराथन (Apla Pune Marathon Season 4) में करीब दस हजार प्रतिभागियों ने नाम दर्ज कराए है. पुणेकरों द्वारा दिखाए गए इस उत्साहपूर्ण रिस्पांस से ‘आपल पुणे मैराथन शहर का सबसे प्रतिष्ठित दौड़ने वाली एक स्पर्धा बन गई है.
पुणे पुलिस (Pune Police), पिंपरी चिंचवड पुलिस (Pimpri Chinchwad Police), पुणे (Pune Municipal Corporation-PMC) और पिंपरी-चिंचवड महापालिका (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation-PCMC), पीएमपीएमएल (PMPML) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) द्वारा संयुक्त रुप से इस मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया है. पुणे के युवा तंदरुस्त रहे और सकारात्मक जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करना इसका मकसद है. से नो टू ड्रग्स, येस टू रन (Say No to Drugs, Yes to Run) इस मैराथन का ब्रीद वाक्य है. खेल और तंदरुस्ती के जरिए निरोगी जीवनशैली को बढ़ावा देने और नशीला पदार्थ मुक्त जीवन से संबंधित जागरुकता बढ़ाना इसका मकसद है.
ऐसे बनी है मैराथन स्पर्धा की योजना
श्री शिवछत्रपति खेल कॉम्प्लेक्स, म्हालुंगे, बालेवाडी में रविवार 20 अक्टूबर की सुबह 4 से सुबह 10 बजे तक आपल पुणे मैराथन होगा. इस मैराथन में 42 किमी पूर्ण मैराथन, 21 किमी अर्ध मैराथन, 10 किमी रन और 5 किमी जॉय रन की विभिन्न श्रेणिया है. ऐसे में अनुभवी खिलाड़ियों से लेकर नये धावक तक सभी को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. (Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex)
शामिल होने वाले स्पर्धकों को शनिवार 19 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक श्री शिवछत्रपति खेल कॉप्लेक्स में बिब वितरण और मैराथन एक्स्पो के लिए आमंत्रित किया गया है. इस दौरान प्रायोजक के तौर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. स्पर्धक इसका आनंद उठाएंगे.
मैराथन मार्ग पर नियमित दूरी पर हाइड्रेशन स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके साथ ही मेडिकल टीम भी हमेशा उपस्थित रहेगी. इसके अलावा उत्साही स्वयंसेवक सहभागियों की मदद करेंगे. लाइव म्यूजिक और चीयर जोन रेस चालू रहेंगे और शामिल होने वाले लोग फिनिशर सेल्फी स्टेशन पर यादगार फोटो ले सकते है.
- सामाजिक जिम्मेदारी के तहत विशेष रेस
लोहा फाउंडेशन (LOHA Foundation) और रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा संयुक्त रुप से 5 किलोमीटर सोशल रन का भी आयोजन किया गया है. सामाजिक कार्य के लिए जनजागृति करना इस कार्यक्रम का उद्देश है. समाज सेवा का महत्व और सामूहिक प्रयासों से शक्ति अधोरेखित करने के लिए विभिन्न क्षेत्र के लोगों को एक साथ लाना इस रेस का मकसद है. इस कार्यक्रम के जरिए जमा होने वाला फंड सामाजिक कार्य पर खर्च किया जाएगा. ऐसे में प्रत्येक शामिल होने वाले समाज के लिए योगदान दे सकेंगे.
- आईपीएस कृष्ण प्रकाश का सम्मान
कार्यक्रम के मानद रेस डायरेक्टर आईपीएस कृष्ण प्रकाश ( IPS Krishna Prakash) है. वे फिटनेस और कानून पर अमल के लिए प्रसिद्ध है. आयर्नमैन ट्रायथलॉन और रेस एक्रॉस द वेस्ट पूरी करने वाले पहले भारतीय नागरिक है. उनकी उपस्थिति शामिल होने वालों को सीमाओं को तोड़ने और निरोगी जीवनशैली पर निर्भर रहने के लिए प्रेरित करेगा.
18 लाख रुपए का आकर्षक इनाम
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता दिए जाने से आपल पुणे मैराथन की विश्वसनीयता बढ़ गई है. इस मैराथन में 18 लाख रुपए का आकर्षक इनाम रखा गया है. यह देश के सर्वोत्तम धावकों को आकर्षित करेगा और उच्च स्तरीय स्पर्धा का वातावरण तैयार होगा.
- कॉम्रेड्रस फिनिशर्स का उत्सव
इस वर्ष के मैराथन में 2024 कॉम्रेड्स मैराथन के 125 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. ये धावक केवल अपनी जीत के लिए ही नहीं बल्कि अपने समर्पण के लिए भी प्रेरणा स्रोत है. इसके अलावा पुणे में दौड़ने की संस्कृति को प्रोत्साहन देने वाले स्थानीय प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
आपल पुणे मैराथन को प्रोत्साहन देने का मतलब केवल दौड़ने की स्पर्धा को प्रोत्साहन देना नहीं है. यह एक निरोगी समाज निर्माण करने और पुणे के युवाओं को फिटनेस के मामले में उत्साही बनाने की दिशा में एक कदम है. पुणेकरों द्वारा इस स्पर्धा के लिए दिखाए गए भारी रिस्पांस हमारा उत्साह बढ़ाने वाला है. इस स्पर्धा के जरिए स्पर्धकों को सर्वोत्तम सुविधा देने का हमारा प्रयास रहेगा.
- पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप व मुख्य प्रायोजक)
- (Punit Balan, Chairman, Punit Balan Group and Main Sponsor)