Punit Balan Group (PBG) | पैरा ओलंपिक वीर सचिन खिलारी को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से पांच लाख का इनाम (Videos)

0
Sachin Khilari-Sandip Sargar-Punit Balan

स्पर्धा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले संदीप सरगर को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | पेरिस में हाल ही में सम्पन्न हुए पैरा ओलिंपिक स्पर्धा (Pyara Olympic 2024) के गोला फेक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले सचिन खिलारी (Sachin Khilari) को युवा उद्यमी व श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati) के उत्सव प्रमुख पुनीत बालन (Punit Balan) के ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से पांच लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है. जबकि इसी स्पर्धा में इस सीजन का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले संदीप सरगर (Sandip Sargar) को दो लाख का इनाम दिया जाएगा. (Bhau Rangari Ganpati)

https://www.instagram.com/p/C_2XL22pG8D

हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की आरती खिलारी और सरगर के हाथों किया गया. इसी मौके पर पुनीत बालन ने यह घोषणा की. ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से विभिन्न खिलाड़ियों को विभिन्न स्पर्धां के साथ खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन दिया जाता है. कई खिलाड़ियों की आर्थिक मदद भी की जाती है. पेरिस ओलंपिक स्पर्धा में निशानेबाजी में कांस्य पदक हासिल करने वाले स्वप्निल कुसले (Swapnil Kusale) को 11 लाख का इनाम ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से दिया गया.

https://www.instagram.com/p/C_4zf_eJd_9

पेरिस में सम्पन्न हुए पैरा ओलंपिक स्पर्धा में सिल्वर मेडल विजेता सचिन खिलारी और भाला फेक स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाने वाले संदीप सरगर को प्रोत्साहित करने के लए पुनीत बालन की तरफ से क्रमश: 5 व 2 लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने पुनीत बालन के प्रति आभार जताया्. और इन खिलाड़ियों ने आगामी समस में अच्छा प्रदर्शन कर भारत को पदक दिलाने की प्रार्थना पुनीत बालन ने श्री. गणराय से की.

https://www.instagram.com/p/C_5jiXUJHYn

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Singer Sanju Rathod At Bhau Rangari Ganpati | गायक संजू राठौड़ ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन (Videos)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed