Punit Balan Group (PBG) | कश्मीर घाटी में विजया दशमी उत्सव उत्साह से मनाया गया! श्रीनगर में पुनीत बालन ग्रुप व काश्मिरी पंडित संघर्ष समिति द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना (Video)

0
Ravan Dahan-Punit Balan Group (PBG) (1)

श्रीनगर/ पुणे : Punit Balan Group (PBG) | कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में विजयादशमी (दशहरा) उत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. श्रीनगर में पुनीत बालन ग्रुप व काश्मिरी पंडित संघर्ष समिति (Kashmiri Pandit Sangharsh Samiti) की ओर से दशहरा महोत्सव 2024 (Dasara Mahotsavam 2024) पर लगातार दूसरे वर्ष आयोजित प्रतीकात्मक रावण दहन कार्यक्रम उत्सव का मुख्य आकर्षण साबित हुआ. हजारों काश्मिरी नागरिकों ने रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan Sohala) देखने के लिए काफी भीड़ की थी.

https://www.instagram.com/p/DBDSwvFJeWb

श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में यह महोत्सव का आयोजन किया गया था. समृद्ध ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर कश्मिर घाटी में है. इसे बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में पुनीत बालन ग्रुप व काश्मिरी पंडित संघर्ष समिति की ओर से पिछले वर्ष से ‘दशहरा महोत्सव’ शुरू किया गया है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर इस वर्ष इस महोत्सव में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का प्रतीकात्मक दहन किया गया. कश्मीर घाटी के इस एकमात्र विजय दशमी उत्सव होने के कारण इसव कार्यक्रम को देखने के लिए विभिन्न सरकारी अधिकारियों के साथ यहां के समाज के सभी वर्ग के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे. रावण दहन कार्यक्रम अब काश्मिरी पंडित और मुस्लिमों का सामायिक सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन गया है. ऐसे में विविधता में एकता के संकल्प को ताकत मिली है. इस वर्ष के उत्सव ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश और मजबूत किया है. इस उत्सव के प्रायोजक पुणे के युवा उद्यमी पुनीत बालन के पुनीत बालन ग्रुप ने लगातार दूसरे वर्ष यह महोत्सव सफल करने के लिए बड़ा सहयोग किया. पुनीत बालन के सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण यह भव्य पुतला बनाया गया और सभी कार्यक्रम संभव हो सका. यह भावना काश्मिरी पंडित संघर्ष समिति की तरफ से व्यक्त किया गया. इसे लेकर उन्होंने पुनीत बालन के प्रति आभार भी जताया.

बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अन्याय पर नीति की जीत यानी विजयादशमी है. कश्मीर घाटी में एकजुटता की भावना और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिले इसी भावना से दशहरा महोत्सव शुरू किया गया है. यहां के नागरिकों से इस महोत्सव को भारी रिस्पांस मिला है. काश्मिरी पंडित संघर्ष समिति और सभी के प्रति मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.

  • पुनीत बालन Punit Balan (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *