Punit Balan Group – Swapnil Kusale | ‘ओलंपिक विजेता स्वप्निल कुसले को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से मिला 11 लाख का इनाम (Videos)
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का और एक निर्णय
पुणे : Punit Balan Group – Swapnil Kusale | पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल कर भारत का सिर ऊंचा उठाने वाले मराठी युवक निशानेबाज स्वप्निल कुसले को ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 11 लाख रुपए का इनाम दिया गया है. ‘पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष और युवा उद्मी पुनीत बालन (Punit Balan) के हाथों कुसले को पुणे में यह इनामी चेक दिया गया. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati)
कोल्हापुर के सुपुत्र कुसले ने ‘पेरिस ओलंपिक’ में निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता है. 1952 के ओलंपिक में खाशाबा जाधव ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसले महाराष्ट्र के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. उनके इस प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए युवा उद्यमी पुनीत बालन ने उन्हें 11लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.
सोमवार को हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की आरती करने का सम्मान कुसले को दिया गया. इस दौरान उन्हें 11 लाख रुपए का इनामी चेक पुनीत बालन के हाथों सौंपा गया .
इस मौके पर बोलते हुए कुसले ने ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के प्रति आभार जताया. ‘‘मैं गणपति बाप्पा का भक्त हूं. बाप्पा का आशीर्वाद मेरे साथ है, इसलिए कांस्य पदक मिला है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की आरती करने का सम्मान मिलना मैं अपना भाग्य मानता हूं,’’ इन शब्दों में कुसले ने अपनी भावना व्यक्त की. इससे पूर्व भी ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ने कई अच्छे और प्रतिभाशाली खलाड़ियों को आर्थिक सहारा देकर उनके आगे के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके इन कार्यों का समाज के सभी स्तर से सम्मान किया जा रहा है.
‘निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक पाकर स्वप्निल ने केवल् महाराष्ट्र का ही नहीं बल्कि देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. उनके जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार करने की जरुरत है. इस दृष्टि से उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ ऐसे खिलाड़ियों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. भविष्य में स्वप्निल निश्चित रुप से भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगे इसका विश्वास है. इसके लिए उन्हें ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ और बाप्पा के सभी भक्तों की तरफ से शुभकामनाएं.’’
- पुनीत बालन (युवा उद्मी व उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)