Punit Balan Studios-Raanti Movie | एक्शन के तड़के वाला पुनीत बालन स्टुडिओज निर्मित फिल्म ‘रानटी’
पुणे : Punit Balan Studios-Raanti Movie | जिस तरह सज्जन व्यक्ति की कहानी होती है उसी तरह से दुर्जन व्यक्ति की भी कहानी होती है. ऐसे में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से प्रभावित बुरे लोगों की कहानी दिलचस्प हो जाती है. हर इंसान के अंदर एक जंगली जानवर छिपा होता है. परिस्थिति की वजह से जानवर बने विष्णु और उसके जिगरबाज अनुमान की कहानी कहने वाला ‘रानटी’फिल्म आने वाले २२ नवंबर को प्रदर्शित होगा. पुनीत बालन स्टुडियो निर्मित और समित कक्कड निर्देशित ‘रानटी मराठी की एक बड़ी एक्शन फिल्म साबित होगी.
निर्देशक समित कक्कड ने बताया कि यह फिल्म दमदार चरित्र, एक्शन, इमोशन्स, बदला लेने का ड्रामा जैसी जबरदस्त मसाला वाली धमाकेदार फिल्म है. भगवान विष्णु के सबसे उग्र अवतार के तौर पर नरसिंह अवतार को जाना जाता है. पाताल के ऐसे अधर्मी चरित्र का नाश करने के लिए आए विष्णु का शत्रु का भयभीत करने का रोमांच धड़कनें बढ़ा देता है. गठीला शरीर, नायक और खलनायक के बीच की दुश्मनी, शत्रु को भयभीत करने वाला नायक का आवेश, इन सभी की वजह से यह यह एक्शन हीरो अधिकांश दर्शकों की पसंद बन गया है. ‘रानटी फिल्म के जरिए मराठी को एक जबरदस्त ‘एंग्री यंग मैन’ एक्शन हीरो अभिनेता शरद केलकर के रूप में मिला है. ‘रानटी का पोस्टर, टीजर, ट्रेलर से शरद का एग्री यंग मैन’ रुप सामने आया है.
फिल्म की गति, निर्माण मूल्य, इसका ले आउट सब कुछ ‘लार्जर देन लाअफ’ दिखाने वाले निर्देशक समित कक्कड सफल रहे है. निर्माता पुनीत बालन का उन्हें अच्छा साथ मिला है.
खुद के अस्तित्व को सिद्ध करते हुए परिवार और प्रेम पर हमला करना, खलनायक को धोबी पछाड़ देने वाले डैशिंग विष्णु को रुपहले पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक दावत साबित होने वाली है. आखिरी के क्षणों तक दर्शकों को कुर्सी से बांधकर रखने में विष्णु का ‘रानटी अवतार तैयार हो गया है. अभिनेता शरद केलकर के साथ संजय नार्वेकर, संतोष जुवेकर,नागेश भोसले, जयवंत वाडकर, संजय खापरे,छाया कदम,अक्षया गुरव, कैलाश वाघमारे, माधव देवचक्के, सुशांत शेलार, हितेश भोजराज, सानवी श्रीवास्तव,नयना मुखे का तगड़ा स्टारकास्ट ‘रानटी में देखने को मिलेगा.
‘रानटी’ फिल्म के लिए हृषिकेश कोली की लेखनी, अजीत परब का संगीत, अमर मोहिले का पार्श्व संगीत, एजाज गुलाब का एक्शन सीन, सेतु श्रीराम का छायांकन, आशीष म्हात्रे का संकलन का तगड़ा तकनीकी पहलू टीम इस फिल्म को मिली है.
सुजीत कुमार का नृत्य निर्देशन, वेषभूषा सचिन लोवलेकर जबकि रंगभूषा संतोष गायके की है. गीते मंगेश कांगणे की है. साउंड डिजाइन मयूर मोचेमाडकर की जबकि कला निर्देशन प्रशांत राणे का है. कार्यकारी निर्माता मिलिंद शिंगटे है. २२ नवंबर को ‘रानटी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा.