Punit Balan | ढोल-ताशा पथक की मदद को आगे आये युवा उद्यमी पुनीत बालन ! बाढ़ में नुकसान हुए 20 पथको को सामान देकर करेंगे भरपाई (Video)
पुणे : शहर में दो दिन पहले आई बाढ़ में नदी किनारे के कई ढोल-ताशा पथक (Dhol Tasha Pathak) का सामान बहकर जाने से बड़ा नुकसान हुआ. इन सभी ढोल-ताशा पथक की मदद के लिए युवा उद्यमी पुनीत बालन (Young entrepreneur Punit Balan) आगे आये है. ढोल-ताशा पथक को हुए नुकसान की भरपाई देने की जिम्मेदारी उन्होंने उठाई है.
सांस्कृतिक नगरी पुणे में ढोल-ताशा पथको का एक अलग महत्व है. गणेशोत्सव में ढोल-ताशा पथक का वादन सुनने के लिए देशभर के गणेशभक्त व्याकुल रहते है. और इसका अनुभव हर साल सभी को होता है. पथक के प्रमुखों द्वारा नदी किनारे के भाग में ढोल-ताशा, मंडप, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन आदि सामान रखे जाते है. गणेशोत्सव से साधारणता दो-तीन सप्ताह पूर्व नदी किनारे यह पथक प्रैक्टिस करते रहते है. लेकिन दो दिन पहले अचानक आई बाढ़ में अधिकांश पथक का सामान बह गया. कुछ पथक के सामान का भारी नुकसान हुआ है. इस बड़े नुकसान की कैसे भरपाई हो यह चिंता ढोल-ताशा पथक के कार्यकर्ताओं में थी. उनकी मदद के लिए युवा उद्यमी और ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust) के उत्सव प्रमुख पुनीत बालन आगे आये है.
पुनीत बालन ने रविवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) के पास इन ढोल-ताशा पथक और गणेशोत्सव मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बात की और हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही गणपति बाप्पा के भक्त के तौर पर हुए नुकसान की भरपाई देने का आश्वासन देकर उन्होंने चिंतित ढोल-ताशा पथको को आश्वस्त किया. उनकी इस घोषणा का ढोल-ताशा पथको और गणेश मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और उनके प्रति आभार भी जताया. इससे पूर्व भी पुनीत बालन शहर के सभी गणेश मंडलों के साथ खड़े रहे है और आगे भी इसी तरह साथ देकर सांस्कृतिक नगरी पुणे की पहचान बनाये रखने के लिए काम करने का वादा किया है. इस मौके पर ढोल-ताशा महासंघ के संजय सातपुते, नितिन पंडित, यज्ञेश मंडलिक, शिरिश थिटे, अनुप साठे शिगवान, तेजस पाठक, कमलेश कंठे, विशाल भेलके, मंडलिक, अभिजीत कुमावत, मनीष पाडेकर, विशाल घरत, प्रकाश राऊत, अमर भालेराव, अनिश पाडेकर, अविनाश बकाल, विनोद आढाव, मंगेश सालुंखे के साथ ढोल ताशा महासंघ के अन्य पदाधिकारी, गणेश मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
‘‘ढोल-ताशा पथक गणेशोत्सव की प्रमुख पहचान है. साथ ही पुणे का सांस्कृतिक वैभव है प्राकृतिक आपदा
में उनका नुकसान हुआ है. उनके साथ खड़े रहना यह एक गणेशभक्त के तौर पर मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।
इसी भावना से ढोल-ताशा पथको को हुए नुकसान की भरपाई करने में योगदान देने का संतोष है.
– पुनीत बालन (युवा उद्यमी)
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Shivaji Nagar Pune Crime News | घर लीक होने के कारण दूसरी जगह रहने के लिए गए;
चोर ने चालाकी दिखाई, रेवेन्यू कॉलोनी की घटना
MG Road Pune Crime News | बैंक के एटीएम मशीन से कैश चोरी; चाबी से एटीएम खोलकर चोरी
Pune Rains | मुंबई- पुणे बारिश से बेहाल; और होगी बारिश; मौसम विभाग की चेतावनी
Sassoon Hospital | ससून हॉस्पिटल का एक और कारनामा आया सामने; अधीक्षक यलप्पा जाधव पर कार्रवाई होगी?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार