बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी ने पुनीत बालन स्टुडिओज निर्मित फिल्म ‘रानटी’ का जबरदस्त ट्रेलर किया प्रदर्शित (Video)

0
Raanti Trailer

मुंबई : Raanti Trailer | नवीनता से अलग अलग प्रयोग करने में जाने जानेवाले प्रसिध्द निर्देशक समित कक्कड़ (Samit Kakkad) मराठी फिल्म क्षेत्र में ‘रानटी’ यह धमाकेदार एक्शन फिल्म लेकर आ रहे है। पुनीत बालन स्टुडिओ (Punit Balan Studios) निर्मित तथा समित कक्कड के निर्देशन में बनी ‘रानटी’ यह मराठी की सब से बड़ी एक्शन फिल्म होगी। एक्शन के बादशहा होनेवाले प्रसिध्द बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर प्रदर्शित किया है।

https://www.instagram.com/p/DCOXL5VJEY-

इंसान में दो शक्तियां कार्यरत होती हैं। एक उसे बुरी और अयोग्य चीजों की ओर आकर्षित करती हैं बल्कि दूसरी अच्छाई की ओर खींचती रहती है। परंतू जब इंसान में होनेवाली बुरी शक्ति जब प्रबल होती है तब वह इंसान के अच्छे गुण नष्ट करती हैं। इसी शक्ति पर काबू पाने के लिए कुछ इंसानों को मानो जंगली बनना पड़ता है। आस-पास की परिस्थितियां उन्हें ऐसा बनने पर मजबूर करती है। इसी प्रकार का जंगलीपन लेकर इस सदी की सब से बड़ी फिल्म ‘एंग्री यंग मॅन’ निर्देशक समित कक्कड़ 22 नवंबर को लेकर आ रहे है। सशक्त किरदार, एक्शन, इमोशन्स, बदला ऐसा जबरदस्त मसाला होनेवाली यह फिल्म होगी यह कक्कड़ बताते है।

अपनी निर्मिति संस्था के माध्यम से हमेशा ही उत्तम कला को प्रोत्साहन देनेवाले निर्माता पुनीत बालन बताते हैं कि, मराठी में एक्शन, ड्रामा, इमोशन का पूरी तरह से मसाला होनेवाली फिल्म बहुत कम देखने को मिलती है। इसलिए दर्शकों को अच्छा लगेगा ऐसा कुछ हटके मसाला होनेवाला विषय लेकर आने की हमारी इच्छा थी। मराठी में एक अलग कोशिश हम ‘रानटी’ फिल्म के माध्यम से कर रहे हैं। यह दर्शकों को यकीनन अच्छी लगेगी।

भगवान विष्णू का सब से उग्र नृसिंह अवतार के रूप में जाना जाता है। पातालपूर में होनेवाली अधर्मी वृत्ति का नाश करने हेतु विष्णु आते हैं। इसी विष्णु का धमाकेदार अवतार ट्रेलर में दिखने को मिलता है। बड़ा शरीर, बाघ जैसी नजर, चीते की गति प्राप्त व्यक्तित्व होनेवाले अभिनेता शरद केलकर ‘रानटी’ में प्रमुख किरदार निभा रहे है। ‘रानटी’ के पोस्टर, टीजर ट्रेलर से उनका एंग्री यंग मॅन का रूप सामने आया हुआ है। खुद का अस्तित्व साबित करने के साथ परिवार और प्रेम पर प्रहार करनेवाले खलनायक को अच्छा खासा सबक सीखानेवाला डैशिंग विष्णु दर्शकों को परदे पर देखने को मिलेगा।

आखरी पल तक दर्शकों को रोमांचित करनेवाला विष्णु का ‘रानटी’ अवतार तैयार है। बहुचर्चित अभिनेता शरद केलकर के साथ संजय नार्वेकर, संतोष जुवेकर, नागेश भोसले, जयवंत वाडकर, संजय खापरे, छाया कदम, अक्षया गुरव, कैलास वाघमारे, माधव देवचक्के, सुशांत शेलार, हितेश भोजराज, सानवी श्रीवास्तव,नयना मुखे आदि कलाकार फिल्म में है।

‘रानटी’ फिल्म के हृषिकेश कोली लेखक है जबकि अजित परब का संगीत, अमर मोहिले का पार्श्वसंगीत, एझाज गुलाब के साहसी दृष्य, सेतु श्रीराम का छायाचित्रण, आशिष म्हात्रे का संकलन है।

22 नवंबर को ‘रानटी’ नजदीक के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed