Rahul Gandhi- Pandharpur Ashadhi Wari 2024 | तय हुआ! राहुल गांधी ने पवार का आमंत्रण स्वीकार किया; पंढरी के वारी में होंगे शामिल, जाने

0
Rahul-Gandhi-In-Ashadhi-Wari-2024

पुणे : Rahul Gandhi- Pandharpur Ashadhi Wari 2024 |आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है. राज्य की सत्ता के खिलाफ वातावरण है. किसान, महंगाई, केंद्र और राज्य सरकार की पॉलिसी और मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति की वजह से लोकसभा में महायुति को झटका लगा. इसी वातावरण को बनाए रखने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी को वारी में बुलाने पर विचार कर रही है. (Rahul Gandhi- Pandharpur Ashadhi Wari 2024)

https://www.instagram.com/p/C89KXAtMNc7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

भारत जोड़ो यात्रा व न्याय यात्रा में राहुल गांधी पैदल चले थे. ऐसे में वारी में भी राहुल गांधी को बुलाने से इसका फायदा महाविकास आघाडी को होगा. ऐसा कांग्रेस का विचार है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ प्रणिती शिंदे, धैर्यशील मोहिते ने राहुल गांधी से हाल ही में दिल्ली में मुलाकात की थी.

इस मुलाकात के दौरान पवार ने राहुल गांधी को वारी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. उस वक्त राहुल गांधी ने इसे लेकर जल्द बताने की बात कही थी. इसके बाद अब राहुल गांधी के वारी में शामिल होने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. १४ जुलाई को राहुल गांधी वारी में शामिल होंगे. यह जानकारी पुरंदर के विधायक संजय जगताप ने दी है.

शरद पवार वारी में चलेंगे क्या? इसे लेकर उन्होंने इस पर बयान दिया था. शरद पवार ने कहा कि,
“मेरे बारामती से इंदापुर के सणसर तक पैदल चलने की खबर गलत है.
पंढरपुर की तरफ जाने वाली वारी मेरे गांव से होकर जाती है. वहां मैं एक दिन रुकूगा.
पालकी के स्वागत के लिए मैं वहां रहूंगा. लेकिन मैं पालकी के साथ नहीं चलूंगा.
और उसके स्वागत के लिए वहां जाऊंगा. यह स्पष्टीकरण शरद पवार ने दिया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)

Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed