Ramdas Athawale At Bhau Rangari Ganpati | ‘बाप्पा से विधानसभा में महायुति की सरकार लाने की मांग की’, रामदास आठवले ने किया श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का दर्शन

0
Ramdas Athawale-Punit Balan

पुणे : Ramdas Athawale At Bhau Rangari Ganpati | देशभर में गणेशोत्सव शुरू हो गया है. हर तरफ उत्साह और नई चेतना का वातावरण तैयार हो गया है. पुणे-मुंबई शहर में देशभर के कोने कोने से लोग इस उत्सव में शामिल हो रहे है. (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati )

https://www.instagram.com/p/C_ms6AoJzuD

आज १० सितंबर को रामदास आठवले (केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री) ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के दर्शन किए. इस दौरान गणेशोत्सव को लेकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए रामदास आठवले ने कहा कि पुनीतदादा बालन (Punit Balan) पिछले कई वर्षों से यह उत्सव मनाते आ रहे है. यह कहकर उन्होंने उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. इस दौरान उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीतदादा बालन की तरफ से आठवले का स्वागत कर उन्हें सन्मानित किया गया.

https://www.instagram.com/p/C_uvsK2JOcM

बाप्पा से क्या मांगा. इस सवाल का जवाब देते हुए आठवले ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है. उसी तरह से आगामी विधानसभा में फिर से सत्ता आनी चाहिए. राज्य में महायुति सरकार है. लोकसभा में हमारी सीटें कम रहने के बावजूद विधानसभा में संविधान, आरक्षण का मुद्दा नहीं चलेगा.

https://www.instagram.com/p/C_ulcVAJjFQ

विकास के मुद्दे पर चुनाव होगा. इसलिए निश्चित रुप से हमारी सरकार आएगी ऐसी हमें उम्मीद है. हमने बाप्पा से इसकी मांग की है. इस दौरान मंत्री आठवले के साथ एड. मंदार जोशी और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

https://www.instagram.com/p/C_uZEKfpqbZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed