Ramtekadi Pune Crime News | पुणे में दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप! पुरारी रंजिश में कॉलेज युवा पर कोयते से लगातार हमला कर हत्या

0
Murder Logo

पुणे : Ramtekadi Pune Crime News | पुरानी रंजिश में कॉलेज जा रहे युवक पर दो लोगों ने कोयता से हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक का नाम यश सुनील घाटे (उम्र १७, नि. दृष्टिहीन स्कूल के पास, रामटेकडी, हडपसर ) है. (Ramtekadi Pune Crime News)

इस मामले में प्रज्वल सुनील घाटे (उम्र २०, नि. रामनगर, रामटेकडी, हडपसर) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने साहिल लतीफ शेख (उम्र १८) और ताहिर खलील पठान (उम्र१८, नि. सर्वे नंबर ११०, रामटेकडी, हडपसर) को गिरफ्तार किया है. यह घटना रामटेकडी के जामा मस्जिद के पास मंगलवार की सुबह ७ बजे हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का भाई यश घाटे व उसका दोस्त आदित्य चव्हाण, रेहान पठान, श्रेयश शिंदे रामटेकडी से कॉलेज जा रहे थे. जामा मस्जिद के पास आने पर साहिल शेख व ताहिर पठान ने पुराने विवाद के गुस्से में यश घाटे पर कोयते से हमला कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने साहिल शेख व ताहिर पठान की तलाश कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

FIR On Indu Infotech | काउंटिंग का रिहर्सल नहीं किया जा सका! इंदु इन्फोटेक कंपनी के प्रतिनिधि पर केस दर्ज

Wife Beat Husband | पत्नी ने की पति की धुनाई ! अंकुरित चना खाने को लेकर हुआ विवाद, माथे पर मुक्का मारकर सुजाया; आखिर क्या है मामला, पढ़े विस्तार से


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed