Ramtekdi Pune Crime News | रामटेकडी परिसर में गुंडा राजू शिवशरण की पत्थर से कुचलकर हत्या; पैसे मांगने पर हुआ था झगड़ा
पुणे : Ramtekdi Pune Crime News | शराब के लिए पैसे देने को लेकर हुए मारपीट में नाबालिग लड़कों ने गुंडे की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. यह घटना रामटेकडी परिसर के वंदेमातरम चौक में मध्य रात्रि डेढ़ बजे हुई. इस मामले में वानवडी पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. (Ramtekdi Pune Crime News)
इस घटना में राजू शिवशरण (उम्र 3६, नि. रामटेकडी, हडपसर) की हत्या हुई है. वानवडी पुलिस स्टेशन में राजू शिवशरण पर कई गंभीर मामले दर्ज है.
इस मामले में निखिल कैलाश चव्हाण (उम्र १६, नि. वंदेमातरम चौक, रामटेकडी) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवशरण और महेश शिंदे, नितिन पाटोले, अरविंद माने, चेतन बावरी, दुर्गेश बल्ल्या गायकवाड की एक दूसरे से पहचान है.
शराब पीकर वह शुक्रवार की मध्य रात्रि डेढ़ बजे वंदेमातरम चौक में रुका था.
इस दौरान शराब पीने के लिए लड़कों ने राजू से पैसे मांगे.
उसने इंकार कर दिया तो उनके बीच विवाद शुरू हो गया. शिवशरण द्वारा गाली गलौज करने की वजह से गुस्से में लड़कों ने ईट, पत्थर, सीमेंट के टूकड़े और लात घुसों से मारपीट करने की शुरुआत की. इसी दौरान एक ने शिवशरण के सिर पर पत्थर से हमला किया, जबकि दूसरे ने सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी.
शिकायतकर्ता अपने मामा को बचाने के लिए गया तो शिकायतकर्ता के सिर पर महेश शिंदे
ने बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया. खून से लथपथ पड़े शिवशरण को
पुलिस ससून हॉस्पिटल लेकर आई. लेकिन डॉक्टर की जांच से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी.
वानवडी पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है.
पुलिस उपायुक्त आर राजा ने यह जानकारी दी है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw