Ranati Movie Teaser | रानटी फिल्म का दमदार टीजर रिलीज ! (Video)

0
Ranati Movie Teaser

Ranati Movie Teaser | THE MOST POWERFUL MARATHI FILM OF THE DECADE…. के टैगलाइन के साथ पुनीत बालन स्टूडियोज निर्मित व समित कक्कड निर्देशित एक दमदार एक्शन फिल्म ‘रानटी’ का टीजर हाल में रिलीज हुआ है. सामने आई परिस्थिति से दो दो हाथ करते हुए जिद्दी विष्णु का रौद्र अवतार में दिखने वाले ‘रानटी’ फिल्म के टीजर से एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का जबरदस्त संगम देखने को मिला. अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) के साथ कई कलाकारों का जबरदस्त ‘रानटी’ अंदाज इसमें नजर आया. पुनीत बालन स्टूडियो (Punit Balan Studios) निर्मित और समित कक्कड निर्देशित ‘रानटी’ मराठी का सबसे बड़ा एक्शन फिल्म होगा. अपनी खलनायिकी अवतार ने सभी के होश उड़ाने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध ‘रानटी’ खलनायक जैकी श्रॉफ और संजय दत्त ने भी ‘रानटी का दमदार टीजर की झलक सोशल मीडिया में शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DBk2RZmpxis

‘अपुन फूल ऑन डेंजर.. डोन्ट टेक मी लाइट’ जैसे दमदार डायलॉग से भरे ‘विष्णु’ के कायर और कपटी खलनायक खुद की शक्ति और युक्ति से बदलाव लाते नजर आएंगे. कहानी इमोशन और रोमांस के साथ एक्शन की तर्ज पर नजर आता है. ड्रामा ऐसा जैसे कोई ‘सुपर पैकेज’ हो. पॉवरफुल एक्शन फिल्म ‘रानटी’ २२ नवंबर को दर्शकों के सामने आएगा.

लेखन से लेकर अभिनय तक और निर्मित मूल्य से लेकर प्रेजेंटेशन तक सभी स्तर पर निर्देशक समित कक्कड की सभी फिल्म देखने योग्य रही है. ‘रानटी’ के जरिए मराठी में भव्य एक्शन फिल्म लेकर आए है. इस फिल्म के पहले पोस्टर से इसकी विशिष्टता और भव्यता दिख रही है. ‘रानटी’ का टीजर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है.

‘रानटी’ फिल्म के लिए हृषिकेश कोली का लेखन, अजीत परब का संगीत, अमर मोहिले का पार्श्व संगीत, एजाज गुलाब का साहसिक दृश्य, सेतु श्रीराम का छायांकन, आशीष म्हात्रे का संकलन जैसे मजबूत तकनीकी पक्ष वाली टीम ने फिल्म बनाई है. पुनीत बालन स्टूडियो निर्मित और समित कक्कड निर्देशित मराठी का बड़ा एक्शन फिल्म ‘रानटी’ २२ नवंबर को दर्शकों के सामने आएगा.

Pune Porsche Car Accident Case | पोर्श कार हादसा मामले में डॉ. तावरे और डॉ. हलनोर के खिलाफ केस चलाने को राज्य सरकार से मिली मंजूरी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed