Sahakar Nagar Pune Crime News | मोबाइल कंपनी के टॉवर से महंगी रिमोट रेडियो यूनिट की चोरी करने वाला गिरफ्तार; 5 लाख 70 हजार का माल जब्त, सहकारनगर पुलिस ने की कार्रवाई (Video)

0
Sahakar-Nagar-Police

पुणे : Sahakar Nagar Pune Crime News | मोबाइल कंपनी के टॉवर से महंगी रिमोट रेडियो यूनिट की चोरी करने वाले दो लोगों को सहकारनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब उसके साथी को पकड़कर उसके पास से ५ लाख ७० हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. पकड़े गए तीसरे चोर का नाम दिलशाद मोहम्मद रफिक (उम्र 3२, नि. कुलउत्सव सोसायटी, खडी मशीन चौक, कोंढवा, मूल नि. उत्तर प्रदेश) है. (Sahakar Nagar Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल कंपनी ने धनकवडी के संभाजीनगर में केदार अपार्टमेंट व साईकृपा सोसायटी में मोबाइल टॉवर लगाया था. इस टॉवर पर एक कंपनी ने ४ जी नेटवर्क के लिए रिमोट रेडियो यूनिट सहित कुल ९ मशीन लगाया था. चोर उसे चुराकर ले गया था. इस मामले में पुलिस ने इससे पूर्व अक्षय शांताराम बोडके (उम्र २६, नि. इंदिरानगर, बिबवेवाडी) और आशीष अशोक शिंदे (उम्र 3९, नि. पापल बस्ती, बिबवेवाडी) को गिरफ्तार किया था.

https://www.instagram.com/reel/C_QjBytOLhw/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

सहकारनगर पुलिस स्टेशन की जांच टीम दहीहांडी पर मंगलवार को पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस कांस्टेबल सागर सुतकर को खबर मिली कि मोबाइल टॉवर से कीमती मशीन चोरी करने वाला एक व्यक्ति के. के. मार्केट के आगे भंगार दुकान के पास चोरी का रिमोट रेडियो मशीन बोरी में लेकर बेचने के लिए आएगा. यह खबर मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक छगन कापसे के निर्देश पर जांच टीम के अधिकारी व कांस्टेबल ने वहां जाकर दिलशाह रफिक को पकड़ा. उसने अपने साथी अक्षय बोडके, आशीष शिंदे के साथ मिलकर अपराध करने की बात कबूल की. उसके पास से ५ लाख ७० हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वग्यानी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक छगन कापसे,
पुलिस निरीक्षक उत्तम भजनावले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल,
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बापू खुटवड, पुलिस कांस्टेबल सागर सुतकर, खंडु शिंदे,
अमोल पवार, किरण कांबले, बजरंग पवार, चंद्रकांत जाधव, महेश मंडलिक, सागर कुंभार,
अमित पदमाले, विशाल वाघ ने की है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान

Khadki Pune Crime News | नाबालिग लड़की की शादी कराने वाले मां पिता सहित 6 लोगों पर केस दर्ज ; लड़की ने दर्ज कराई शिकायत

Mundhwa Pune Crime News | गला दबाकर विवाहिता की हत्या! सात वर्षीय छोटी लड़की ने घटना से पूर्व क्या हुआ बताया, देवर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed