Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: चरित्र पर संदेह कर पत्नी से मारपीट, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति गिरफ्तार
पुणे : Sahakar Nagar Pune Crime News | शादी के बाद पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उससे बार बार मारपीट कर उसे मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया. पति द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सहकारनगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मंगलवार 2 जुलाई को धनकवडी में हुई. (Sahakar Nagar Pune Crime News)
मृत महिला का नाम शिवानी दीपक दामगुडे (उम्र-24, नि. सुवर्णयुग स्कूल के पीछे, धनकवडी, पुणे) है. इस मामले में आरोपी पति दीपक विठ्ठल दामगुडे (उम्र-30) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 85, 115(2), 352, 351(2(3) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में शिवानी के पिता काशिनाथ कालू राऊत (उम्र -50, नि. कोपरखैरणे, नवी मुंबई) ने बुधवार 3 जुलाई सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी की 2019 में दीपक दामगुडे के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद आरोपी पति ने शिवानी के चरित्र पर संदेह कर उसे हाथों व कमर के बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. उससे बार बार गाली गलौज कर छोड़ देने की धमकी दी. पति से मिल रही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर शिकायतकर्ता की बेटी ने पति के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राऊत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
हडपसर में विवाहिता ने की आत्महत्या
हडपसर: पति व सास-ससुर से मिल रही मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृत महिला का नाम शिवानी सिद्धार्थ थोरात है. यह घटना 1 जुलाई को हडपसर भाग के कालेपडल के शिवराय कॉलोनी में हुई. विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला के पति सिद्धार्थ बिभीषण थोरात, सास, ससुर बिभीषण थोरात (सभी नि. शिवराय कॉलोनी, कालेपडल) के खिलाफ धारा 108,35(5) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मृतक शिवानी थोरात के पिता सुनिल कामान्ना शिवपुजे (उम्र-53, नि. पाटस ता. दौंड) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)
Khadki Pune Crime News | पुणे: सेना में नौकरी लगाने के बहाने तीन लोगों से 29 लाख की ठगी,
फर्जी सेना के अधिकारी पर FIR