Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)
पुणे : Sassoon Hospital | पुणे के सरकरी हॉस्पिटल ससून से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर डॉक्टर के मरीज को निर्जन स्थान में छोड़ने का गंभीर मामला सामने आया है. संबंधित के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस बीच इस मामले में विधायक रवींद्र धंगेकर और शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. (Sassoon Hospital)
सामाजिक कार्यकर्ता दादासाहेब गायकवाड और रितेश गायकवाड ने यह मामला सामने लाया है. ससून हॉस्पिटल में दादासाहेब ने एक मरीज को भर्ती कराया था. लेकिन वह मरीज गायब हो गया था. डॉक्टर पर इसका शक होने पर उन्होंने प्लान बनाया और एक और मरीज को ससून में भर्ती कराया. इसके बाद सुबह के वक्त आदी नामक डॉक्टर ने उस मरीज को रिक्शा से निर्जन स्थल पर छोड़ दिया और डॉक्टर कर्मचारियों के साथ कार से निकल गया.
इस मामले में रितेश गायकवाड ने कहा कि, “कल मैं ससून के बाहर खड़ा था तभी आदी नामक एक डॉक्टर वहां आए और कहा कि एक मरीज को छोड़ना है. आगे उन्होंने बताया कि, लावारिस मरीज को संभालने, उनका उपचार करने में परेशानी होती है. इसलिए हम लावारिश मरीजों को निर्जन स्थल में छोड़ देते है. इसके लिए हमने एक रिक्शा तय कर रखा है.
इसके लिए हम उन्हें 500 से 600 रुपए देते है.” यह बात रितेश गायकवाड ने बताई.
मरीज का आधार फाउंडेशन के जरिए फुटपाथ पर जीने वालों और लावारिश मरीजों को
आश्रम में आश्रय देने का काम करते है. यह बात शिकायतकर्ता रितेश गायकवाड ने बताई.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट
Shivsena Uddhav Thackeray | उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ठाकरे गुट का 3 अगस्त को
पुणे में सम्मेलन; अमित शाह को ठाकरे स्टाइल में जवाब मिलेगा?
Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट;
पाषाण परिसर की घटना