Sharad Pawar NCP Vs BJP | भाजपा के और एक नेता हाथ में थामेंगे तूरही; दिए स्पष्ट संकेत; कहा– “कार्यकर्ताओं की भावना पर विचार कर …

0
Sharad Pawar Devendra Fadnavis

पंढरपुर : Sharad Pawar NCP Vs BJP | आगामी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) को देखते हुए राजनीतिक वातावरण गर्म हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार जिस पार्टी से उम्मीदवारी मिलेगी उसमें शामिल होते नजर आ रहे है. इस बीच राष्ट्रवादी शरद पवार गुट में पूर्व विधायक प्रशांत परिचारक (Prashant Paricharak) के प्रवेश करने की पिछले कई दिनों से चर्चा जारी है.

इस बीच पंढरपुर विधानसभा (Pandharpur Assembly Constituency) के आखाड़े में प्रशांत परिचारक की भूमिका निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. दो दिन पहले कोल्हापुर में हुए कार्यकर्ता संवाद बैठक में उन्होंने हाजिरी लगाई थी. इस वजह से वे भाजपा नहीं छोड़ेंगे यह साफ हो गया था. लेकिन जालिहाल में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने पार्टी में प्रवेश को लेकर संकेत दिए है.

आपकी जो भावना है वही मेरे निर्णय लेने की वजह बनेगी. कार्यकर्ताओं की जान पर हम राजनीति करते है इसलिए कार्यकर्ताओं की भावना पर विचार कर निर्णय लेंगे. फिलहाल पितृपक्ष शुरू है. चार दिन रुक जाए. इसके बाद अपना रुख साफ करुंगा. यह संकेत पूर्व विधायक प्रशांत परिचारक ने तालुका के जालिहाल में बोलते हुए दिए. ऐसे में आगामी समय में परिचारक अपने हाथ में तूरही थामेंगे इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Vadgaon Sheri Assembly Constituency | वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में महायुति को झटका!
महानिर्धार सम्मेलन में महायुति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हाथ में तूरही थामी; शरद पवार गुट का जीत का निश्चय (Video)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed