Sharad Pawar Vs Ajit Pawar NCP | शरद पवार का नया दांव; हाथ से घड़ी जाएगी? अजीत पवार गुट की टेंशन बढ़ी
दिल्ली : Sharad Pawar Vs Ajit Pawar NCP | लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी को शानदार सफलता मिली थी. १० में से ८ सांसद चुनकर आए. लोकसभा के परिणाम के बाद शरद पवार ने विधानसभा को ध्यान में रखकर महाराष्ट्र पर कब्जा करने की शुरुआत की है. इस बीच तूरही चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए शरद पवार के पास कई इच्छुकों की लाइन लगी है. दूसरी तरफ अजीत पवार को झटका देने के लिए शरद पवार ने नया दांव चला है. (Sharad Pawar Vs Ajit Pawar NCP )
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में शरद पवार ने नई मांग की है. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अजीत पवार गुट को चुनाव चिन्ह देने की मांग शरद पवार गुट ने की है.
इस पर तुरंत सुनवाई करने की विनंती वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने खंडपीठ से की है. उनकी यह मांग मान्य हो गई है. आने वाले २५ सितंबर को इस मामले में सुनवाई होगी. शरद पवार के इस नये दांव से अजीत पवार गुट की टेंशन काफी बढ़ गई है. खंडपीठ ने इस याचिका पर सकारात्मक फैसला सुनाया तो अजीत पवार के हाथ से घड़ी चुनाव चिन्ह छीनने की संभावना है. इससे पूर्व भी दो बार शरद पवार की पार्टी की तरफ से इस मामले को मेंशन करने का प्रयास किया जा चुका है. लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई नहीं की. इस बीच लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को तूरही नया पार्टी चिन्ह दिया था.
इतना ही नहीं बल्कि आयोग ने ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार’ का नाम इस्तेमाल करने
की परमिशन दी थी. इस पर चुनाव लड़कर शरद पवार गुट ने भारी जीत हासिल की.
दूसरी तरफ घड़ी चुनाव चिन्ह हाथ में आने के बावजूद अजीत पवार गुट को भारी पराजय का सामना करना पड़ा.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)