Shivsena Shinde Group | शिंदे की शिवसेना की तरफ से बेटे, भाई व पत्नी को बनाया गया उम्मीदवार; नये उम्मीदवार की बजाए स्थापित नेताओं के रिश्तेदारों को विधानसभा का टिकट

मुंबई : Shivsena Shinde Group | आगामी विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. २० नवंबर को मतदान होगा जबकि २3 नवंबर को इसका परिणाम आएगा. मिली जानकारी के अनुसार महायुति का सीट वितरण करीब करीब पूरा हो चुका है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल ४५ नाम है. मंत्री दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत के साथ खुद की उम्मीदवारी एकनाथ शिंदे ने घोषित की है. (Shivsena Shinde Group)
https://www.instagram.com/p/DBda_2Rsvl-/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
महायुति के नेता विरोधी दलों पर लगातार परिवारवाद का आरोप लगाते रहते है. भाजपा के साथ उनके मित्र दलों में भी परिवारवाद देखने को मिल रहा है. एकनाथ शिंदे की पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए ४५ उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है. इनमें कई ऐसे चेहरे है जिनके पिता, पति अथवा भाई मौजूदा विधायक या पूर्व मंत्री है.
पार्टी की तरफ से कई निर्वाचन क्षेत्र में नये व युवा उम्मीदवारों की बजाए स्थापित नेताओं के रिश्तेदारों को विधानसभा का टिकट दिया गया है. एरंडोल, दर्यापुर, पैठण, जोगेश्वरी पूर्व, राजापुर व खानापुर निर्वाचन क्षेत्र से स्थापित नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में उतरे है.
इनमें शिवसेना के मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से जबकि उनके भाई यानी किरण सामंत को राजापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व मंत्री रवींद्र वायकर अब मुंबई के सांसद हो गए है. इस वजह से उनकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यानी जोगेश्वरी पूर्व से उनकी पत्नी यानी मनीषा वायकर को उम्मीदवार बनाया गया है.
अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना शिंदे गुट के नेता आनंदराव अडसूल
के पुत्र अभिजीत अडसूल को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि एरंडोल से अमोल चिमणराव पाटिल
को उम्मीदवार बनाया गया है.
पूर्व मंत्री संदीपान भुमरे अब छत्रपति संभाजीनगर के सांसद बन गए है.
इस वजह से उनका गढ़ रहे असलेल्या पैठण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उनके बेटे
यानी विलास भुमरे को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
सांगली के खानापुर से अनिल बाबर के पुत्र सुहास बाबर को विधानसभा का टिकट दिया गया है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sushma Andhare On BJP | ‘सुबह के शपथविधि के दिन भाजपा की तोड़फोड़ की राजनीति का हिसाब जनता करेगी,
सुषमा अंधारे का कटाक्ष
Khadakwasla Assembly Constituency | खडकवासला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महायुति का सिरदर्द बढ़ेगा?;
राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के नेता द्वारा मैदान में उतरने की तैयारी, पोस्टर हो रहा Viral
Chandrashekhar Bawankule | चंद्रशेखर बावनकुले ने पुणे के इच्छुक उम्मीदवारों को समझाया; कहा–
‘पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी…’