Shivswarajya Yatra | शिवस्वराज्य यात्रा के दौरान बड़ा अनर्थ टला ! क्रेन के हवा में होने पर ट्रॉली के झुकने से जयंत पाटिल, अमोल कोल्हे का बैलेंस बिगड़ा (Video)

0
Junnar-Shivswarajya Yatra

जुन्नर : Shivswarajya Yatra | विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों की तरफ से तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच राष्ट्रवादी शरद पवार गुट की तरफ से शिवस्वराज्य यात्रा का आयोजन किया गया है. लेकिन यात्रा की शुरुआत में ही बड़ा अनर्थ टल गया है. (Shivswarajya Yatra)

https://www.instagram.com/reel/C-czrRkveJy/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

शिवनेरी किले से इस यात्रा की शुरुआत हुई है. शिवनेरी के तल की पहली सीढ़ी का अभिवादन कर सांसद अमोल कोल्हे और प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने शिवस्वराज्य यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जयंत पाटिल और अमोल कोल्हे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे. लेकिन इसी दौरान एक विचित्र हादसा हुआ. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर हार पहनाने के दौरान जयंत पाटिल जिस ट्रॉली में खड़े थे वह अचानक झुक गई. शिवनेरी की सीढ़ियों पर छत्रपति शिवराय के पुतले पर हार पहनाने के लिए एक क्रेन से लोहे की ट्रॉली जोड़ी गई थी.

इस ट्रॉली में जयंत पाटिल, अमोल कोल्हे, रोहिणी खडसे और मेहबूब शेख चारों उपस्थित थे. ऊंचे पुतले पर हार पहनाने के बाद ट्रॉली को नीचे लाया जा रहा था. लेकिन नीचे आने के दौरान ट्रॉली हवा में एक तरफ झुक गई. ट्रॉली के एक तरफ जाने से चारों का बैलेंस बिगड़ गया. शुक्र है कि इसमें कोई जख्मी नहीं हुई. इस तरह से एक बड़ा हादसा टल गया है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Pune Solapur Highway | पुणे-सोलापुर हाईवे पर बर्निंग बस की तस्वीर..! (Video)

Ramtekdi Pune Crime News | रामटेकडी परिसर में गुंडा राजू शिवशरण की पत्थर से कुचलकर हत्या;
पैसे मांगने पर हुआ था झगड़ा

Hadapsar Pune Crime News | विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ! विवाह के बाहर संबंध रखकर किया प्रताड़ित, पति गिरफ्तार, प्रेमिका पर केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed