Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी करेंगी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा; धूमधाम से निकलेगी बाप्पा की शोभायात्रा

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी (Jaya Kishori) के हाथों बुधवार (27 अगस्त) दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के मुहूर्त पर की जाएगी। उससे पहले ढोल-ताशों की गूंज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने जानकारी देते हुए कहा, “गणेश चतुर्थी की सुबह बाप्पा की आरती होगी। उसके बाद सुबह 8:30 बजे शोभायात्रा का प्रारंभ होगा। शुरुआत में लाठी-काठी जैसे पारंपारिक मर्दानी खेल और केशव शंखनाद होंगे। उसके बाद 7 पथकों की ओर से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन के सामने ढोल-ताशों की सलामी दी जाएगी।
श्रीराम पथक, कलावंत, वाद्यवृंद, विश्वगर्जना, स्वयंभूगर्जना, गजर और नूमविय इन सात ढोल-ताशा पथक बाप्पा की शोभायात्रा में सहभागी होंगे। इन सभी पथकों के ढोल-ताशा की गूंज में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा का भव्य स्वागत किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी बाप्पा के रथ को बैलजोड़ से नहीं, बल्कि मंडल के कार्यकर्ताएं स्वयं खींचेंगे। दोपहर 12:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर जया किशोरीजी के हाथों बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा होगी।”
कोट
“श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से शोभायात्रा के बाद प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी के हाथों प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है। पिछले वर्ष उन्होंने बाप्पा के दर्शन के समय स्वयं यह इच्छा जताई थी कि उनके हाथों प्राणप्रतिष्ठा हो। इस वर्ष उन्हें यह मान देने का अवसर हम सबके लिए सौभाग्य और आनंद की बात है।
- पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)