Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | उल्लासभरे माहौल में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा विराजमान ! प्रेरणादायी अध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के हाथों हुई प्राणप्रतिष्ठा; यहां पर महसूस होता है भक्ति और देशभक्ति का संगम (Videos)

ढोल-ताशांओं की गूंज में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खींचा बाप्पाचा रथ
पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट’के बाप्पा बड़े उल्लास तथा भक्तीपूर्ण माहौल में ‘रत्नमहल’ में विराजमान हुए। प्रेरणादायी अध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के करकमलों से दोपहर डेढ़ बजे मंत्र उच्चारण में बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा की गई। इस से पहले ढोल ताशा पथकों की गूंज में बड़े उल्लास के साथ बाप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर हजारों भक्त सहभागी हुए थे। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati)
हर वर्ष की परंपरा के अनुसार सुबह सवा आठ बजे ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख तथा ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) तथा जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal Balan) दंपति के हाथों बाप्पा की विधीवत पूजा एवं आरती की गई।
उसके बाद आढ़ाव बंधू ने नगाड़ा वादन किया। आकर्षक फुलों से तथा केले के पत्तों से सजाए हुए पारंपारिक रथ में बाप्पा की शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ। इस समय भवन परिसर का माहौल भक्तिमय हुआ था।
छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग पर शोभायात्रा आने के बाद बाप्पा के स्वागत के लिए ढोल ताशा पथकों द्वारा किए गए वादन से उपस्थितों की दाद बटोरी। श्रीराम पथक, कलावंत, वाद्यवृंद, विश्वगर्जना, स्वयंभूगर्जना, गजर, नूमवी आदि ढोल ताशा पथक शोभायात्रा में सहभागी हुए थे। साथ ही कलाकार पथक में वादन करनेवाला अभिनेता सिध्दार्थ जाधव समेत अन्य कलाकार भी शोभायात्रा में सहभागी हुए थे। इस समय ‘श्री शिवाजीराजे मर्दानी आखाड़ा’ पथक द्वारा मर्दानी खेलों का प्रस्तूतीकरण भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। लाठी-काठी, तलवारबाजी, दांडपट्टा इन खेलों का प्रस्तूतीकरण किया गया। यह भव्य शोभायात्रा देखने के लिए गणेश भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
गत वर्ष के तरह ही इस वर्ष भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का रथ उत्सव प्रमुख पुनीत बालन समेत मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने हाथों से खींचकर सेवा अर्पण की। सिर पर भगवा, सफेद कुर्ता पहने हुए कार्यकर्ताएं ध्यान बटोर रहे थे। यह शोभायात्रा शिवाजी मार्ग से बुधवार चौक, तांबड़ी जोगेश्वरी मंदिर, आप्पा बलवंत चौक, बाजीराव रोड मार्ग से फिर से ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपती ट्रस्ट’के ‘रत्नमहल’
में दाखिल हुई। उसके बाद प्रेरणादायी अध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के हाथों श्री गणेशजी की विधिवत प्राणप्रतिष्ठा की गई। प्रमुख ट्रस्टी तथा उत्सवप्रमुख पुनीत बालन ने पत्नी जान्हवी धारीवाल बालन समेत श्री की आरती की। इस समय विविध क्षेत्र के मान्यवर तथा गणेश भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कोट
‘‘सभी गणेश भक्त जिस दिन की बेसब्री से इंतजार करता है वह आज का सब से खुशी का दिन था। भक्तीपूर्ण माहौल में बाप्पा का आगमन हुआ है। प्रेरणादायी अध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी के हाथों बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा की गई। गणेशोत्सव के अगले दस दिनों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर समेत विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके लिए अधिक से अधिक गणेश भक्त बाप्पा का दर्शन लें यह निवेदन करता हूं।’’
- पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)
————————
‘‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा के दर्शन लेने के लिए मैं लगातार दूसरे वर्ष आई हुईं हूं। यहां पर भक्ती और देशभक्ति इन दोनेां का संगम है। इस वर्ष गणपति बाप्पा की प्राण प्रतिष्ठापना करने का मान मुझे मिला। मुझे निमंत्रित करने के चलते मैं पुनीत बालन की आभारी हूं। गणेशोत्सव का आनंद लेते हुए हमारा धर्म, हमारी संस्कृति, देशभक्ति जिंदा रखनी है यह ध्यान में रहें। यह उत्सव उसका प्रतीक है। आप सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं।’’
- जया किशोरी (प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता)
