Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट की ओर से पंडीत रसराज महाराज के हनुमान चालीसा पठण का आयोजन; मंगलवार शाम 5 बजे होगा कार्यक्रम

0
Pandit Rasraj Maharaj

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati | हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा झांकी मंडप में मंगलवार की शाम पांच बजे हनुमान भक्त पंडित रसराज महाराज के हनुमान चालीसा पठण का आयोजन किया गया है। इस समय उनके करकमलों से बाप्पाची महाआरती भी संपन्न होगी।

ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख तथा ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने इस धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि, “श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव के दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उस अनुसार इस वर्ष भारत के अध्यात्म तथा धार्मिक संगीत क्षेत्र के जानेमाने व्यक्तित्व पंडित रसराज महाराज के अमोघ वाणी से हनुमान चालीसा पठण कार्यक्रम संपन्न होगा। पंडीत रसराज महाराज हिंदू धर्म ग्रंथ के गहन तथा सुमधूर पठण, धार्मिक गीत तथा श्लोक प्रस्तूत करने में प्रसिध्द हस्ती है। (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganapati)

उनके विविध धार्मिक प्रस्तूतीकरण में सुंदरकांड मार्ग विशेष जनप्रिय है। अनके जानी मानी हस्तियां उन्हें मानते हैं। वे देश विदेश में प्रख्यात है। विविध धार्मिक समारोह तथा कार्यक्रमों के लिए उन्हें अलग अलग देशों से आमंत्रित किया जाता है। इन कार्यक्रमों के जरिए उनकी आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि तथा आशीर्वाद वैश्विक स्तर पर भक्तों तक पहुंचता है।

पुणे में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडप में मंगलवार की शाम आयोजित पंडित रसराज महाराज के हनुमान चालीसा पठण कार्यक्रम का अधिक से अधिक पुणेवासी लाभ लें और आनंद उठाएं ।” यह आह्वान भी पुनीत बालन ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *